Advertisement
6500 पारा शिक्षक काम पर लौटे मानदेय बढ़ोतरी की प्रक्रिया शुरू
रांची : राज्य के पारा शिक्षकों की हड़ताल जारी है. पारा शिक्षकों की हड़ताल से विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. अपनी मांगों को लेकर 16 नवंबर से पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं. इधर, झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जारी संख्या के अनुसार राज्य के पारा शिक्षक काम पर लौट रहे हैं. परियोजना के अनुसार […]
रांची : राज्य के पारा शिक्षकों की हड़ताल जारी है. पारा शिक्षकों की हड़ताल से विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. अपनी मांगों को लेकर 16 नवंबर से पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं.
इधर, झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जारी संख्या के अनुसार राज्य के पारा शिक्षक काम पर लौट रहे हैं. परियोजना के अनुसार 6500 पारा शिक्षक काम पर लौट चुके हैं.
राज्य परियोजना कार्यालय ने पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. काम पर नहीं लौटने वाले पारा शिक्षकों की जगह शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू है. जिला स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों का आवेदन जमा लिया जा रहा है. जेल भेजे गये लगभग 300 पारा शिक्षकों की जगह टेट सफल अभ्यर्थियों का योगदान भी लिया जा रहा है.
86 पारा शिक्षकों ने जमानत याचिका दायर की
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत में 86 पारा शिक्षकों ने जमानत याचिका दायर की है. अदालत ने याचिका पर सुनवाई के लिए एक दिसंबर की तिथि निर्धारित की है.
पारा शिक्षकों की अोर से पक्ष रख रहे अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने जानकारी दी कि अविनाश महतो, अनिल कुमार राय, नीरज कुमार, त्रिपुरारी पांडे, गोविंद सोरेन, गोपाल मंडल सहित अन्य शिक्षकों ने याचिका दायर की है. गौरतलब है कि राज्य स्थापना दिवस पर पंद्रह नवंबर को पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में मोरहाबादी में प्रदर्शन किया था. सरकार विरोधी नारे लगाये थे. पुलिस ने पारा शिक्षकों को सरकारी कामकाज में बाधा डालने, सरकार विरोधी नारे लगाने सहित अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार किया था.
केस से हटाये गये लालपुर थाना के दारोगा
रांची : राज्य स्थापना दिवस के दौरान हंगामा, जानलेवा हमला और सरकारी काम में बाध पहुंचने के आरोप में लालपुर थाना में पारा शिक्षकों के खिलाफ दर्ज केस से लालपुर थाना के दारोगा लालजी यादव को हटा दिया गया है.
उनके स्थान पर केस का नया अनुसंधानक लोअर बाजार थानेदार इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिन्हा को बनाया गया है. केस में रिमांड पर लिये गये नौ पारा शिक्षकों से गुरुवार को इंस्पेक्टर ने काफी देर तक पूछताछ की, लेकिन उन्होंने पुलिस को घटना के बारे कोई विशेष जानकारी नहीं दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement