12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चिल्ड्रेन पार्क के ठेकेदार की दबंगई से त्रस्त मोरहाबादी आनेवाले लोग

रांची : शहरवासियों के मनोरंजन के लिए मोरहाबादी मैदान में रांची नगर निगम द्वारा चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण किया गया है. मनोरंजन अौर टहनले के लिए प्रतिदिन इस पार्क में हजारों की संख्या में लोग बच्चों के संग आते हैं. वहीं, ऐसे लोगों की संख्या भी काफी है, जिन्हें पार्क से तो कोई मतलब नहीं […]

रांची : शहरवासियों के मनोरंजन के लिए मोरहाबादी मैदान में रांची नगर निगम द्वारा चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण किया गया है. मनोरंजन अौर टहनले के लिए प्रतिदिन इस पार्क में हजारों की संख्या में लोग बच्चों के संग आते हैं. वहीं, ऐसे लोगों की संख्या भी काफी है, जिन्हें पार्क से तो कोई मतलब नहीं है. लेकिन, वे घूमने व टहलने के लिए प्रतिदिन मोरहाबादी मैदान में आते हैं. ऐसे लोगों का टहलना भी अब चिल्ड्रेन पार्क के ठेकेदार के कारण मुश्किल हो गया है.
मैदान में अपने वाहन लेकर आनेवाले लोगों की मानें, तो अगर वे पार्क से सटी हुई चहारदीवारी पर बाइक खड़ा भी करते हैं, तो ठेकेदार के लोग उनसे आकर पार्किंग चार्ज मांगने लगते हैं. जब लोग यह कहते हैं कि वे तो मोरहबादी मैदान घूमने आये हैं. यहां दीवार किनारे वाहन खड़ा करने पर कैसा पार्किंग चार्ज? इस पर ठेकेदार के लोग लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं.
बैरियर लगाकर रास्ते को किया बंद
जिस जगह पर दिन में डीटीओ द्वारा वाहन चालकों का ड्राइविंग टेस्ट लिया जाता है, उस जगह को ठेकेदार शाम में बैरियर में रस्सी लगाकर घेर देता है. जो भी वाहन चालक इधर से प्रवेश करते हैं, उनसे पार्किंग चार्ज मांगा जाता है.
मैदान को घेरे जाने को लेकर रविवार को ठेकेदार के लोगों के साथ कई लोगों की बहस हुई. ठेकेदार के लोगों ने कहा कि पार्क के प्रवेश द्वार के सामने 200 फीट तक और पार्क की दीवार के बगल में जो भी जगह है, वह पार्किंग के लिए चिह्नित है. यहां कोई भी वाहन खड़ा होगा, तो हम पार्किंग चार्ज वसूलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें