17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापुंग : नागपुरी ऑर्केस्ट्रा रहा मेला का आकर्षण

लापुंग : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लापुंग विरमकेल नागेरा टोंगरी में मेला का आयोजन किया गया. मेले में नागपुरी अॉर्केस्ट्रा के मंच का उद्घाटन विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. उन्होंने नागेश्वर धाम को विकसित करने की बात कही. नगेरा टोंगरी में पेयजल, बिजली व विवाह मंडप दिलवाने की घोषणा की. लापुंग-पुरनापानी सड़क के चौड़ीकरण […]

लापुंग : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लापुंग विरमकेल नागेरा टोंगरी में मेला का आयोजन किया गया. मेले में नागपुरी अॉर्केस्ट्रा के मंच का उद्घाटन विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. उन्होंने नागेश्वर धाम को विकसित करने की बात कही.
नगेरा टोंगरी में पेयजल, बिजली व विवाह मंडप दिलवाने की घोषणा की. लापुंग-पुरनापानी सड़क के चौड़ीकरण के लिए भी प्रयासरत रहने की बात कही. मेला में ईख व जलेबी की खूब बिक्री हुई. लोगों ने झूले का आनंद उठाया. अॉर्केस्ट्रा में सुर सम्राट म्युजिकल ग्रुप के कलाकारों ने नागपुरी, कुड़ुख व आधुनिक गाने प्रस्तुत कर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष हरिमोहन साहू, 20 सूत्री अध्यक्ष दुखहरण सिंह, नंदलाल साहू, प्रकाश गुप्ता, लखन साहू, सुमन साहु, मुखिया सुग्गी देवी, विगनी देवी, पुष्पा देवी मौजूद थे. मेला में शांति व्यवस्था को लेकर लापुंग पुलिस सक्रिय रही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें