Advertisement
रांची : राम जन्मभूमि मामले में कोर्ट की सुनवाई का इंतजार करेंगे : भाजपा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा रांची पहुंचे, कहा राम हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं फ्रस्ट्रेशन में है विपक्ष, वर्ष 2019 में और मजबूत होकर लौटेगी भाजपा रांची : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लोगों की भावना से जुड़ा है. एक-एक रामभक्त के साथ भाजपा […]
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा रांची पहुंचे, कहा राम हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं
फ्रस्ट्रेशन में है विपक्ष, वर्ष 2019 में और मजबूत होकर लौटेगी भाजपा
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लोगों की भावना से जुड़ा है. एक-एक रामभक्त के साथ भाजपा भी चाहती है कि राम मंदिर का निर्माण हो. राम हमारी संस्कृति का प्रतीक हैं. फिलहाल, यह मामला कोर्ट में है. पार्टी इस मामले में कोर्ट की सुनवाई का इंतजार करेगी. जहां तक अध्यादेश लाने का मामला है, तो यह सरकार का काम है. श्री वर्मा रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्री वर्मा ने कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में आश्चर्यजनक तरीके से हम जीतेंगे. 2019 के चुनाव में भाजपा और मजबूत हो आयेगी. पिछली बार से ज्यादा सीटें ले कर आयेंगे. विपक्ष फ्रस्ट्रेशन में है.
विपक्ष विचलित है. विपक्ष इस बार जितने निचले स्तर पर उतर कर भाषा का प्रयोग कर रहा है, उससे पहले कभी नहीं हुआ. विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री की मां को घसीट रहे हैं. मोदी देश के उन गिने-चुने नेताओं हैं, जिन्होंने परिवार को सत्ता व राजनीति से दूर रखा. परिवार में सत्ता सुख नहीं बांटे. आज भी उनकी मां सात बाई सात के कमरे में छोटे भाई के साथ रहती हैं. उनकी मां का राजनीति से दूर-दूर का रिश्ता नहीं है.
विकल्प नहीं बता पा रहा है विपक्ष
श्री वर्मा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई विजन नहीं है. मोदी हटाओ कोई विजन नहीं है. यह आम आदमी का एजेंडा नहीं हो सकता है. विपक्ष विकल्प नहीं बता पा रहा है. देश को क्या देंगे, कोई जवाब नहीं है.
श्री वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने पारदर्शी तरीके से काम किया है. पहले योजनाओं का पैसा बिचौलिया खाते थे. डिजिटल और बैंक से लिंक कर केंद्र सरकार ने 90 हजार करोड़ रुपये बचाये. पहले की सरकार को आम आदमी पर विश्वास नहीं था. बैंक में खाता नहीं खुलता था. जनधन योजना के तहत गरीबों का खाता खुला. पांच लाख लोगों को छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए 13 करोड़ के लोन दिये गये.
भाजपा ने राहुल को पप्पू नहीं कहा
यह पूछने पर कि भाजपा ने भी राहुल गांधी और उनके परिवार पर हमले किये और राहुल गांधी को पप्पू कहा. इस पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने राहुल गांधी को पप्पू नहीं कहा था, सोशल मीडिया में यह सब आया.
सोनिया गांधी राजनीति से जुड़ी हैं, कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. इस नाते उन पर आरोप लगे. वह एक मामले में निजी मुचलके पर बाहर हैं. श्री वर्मा ने कहा कि हमने कभी किसी को मौत का सौदागार जैसी बातें नहीं कहीं. मौके पर पार्टी प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल, राजेश शुक्ल और शिवपूजन पाठक मौजूद थे.
रांची : प्रदेश की टीम के साथ बैठे राष्ट्रीय प्रवक्ता, तैयार की गयी रणनीति
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश कुमार वर्मा ने प्रदेश के प्रवक्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव सहित पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की. केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति पर विमर्श किया गया.
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने निर्देश दिया कि हर प्रमंडल में मीडिया टीम के सदस्य सरकार की उपलब्धि लेकर जाये़ं प्रेस वार्ता कर मीडिया तक बातें पहुंचाये़ं सरकार की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें. बैठक में प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल, राजेश शुक्ला, मीडिया प्रभारी शिवजपूजन पाठक, मीडिया संपर्क संयोजक सतीश सिन्हा शामिल हुए़
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश ने रांची से की है पढ़ाई
सुदेश वर्मा ने अपनी पूरी पढ़ाई रांची से की है़ अंग्रेजी में स्नातक तक की पढ़ाई रांची से करने बाद वह जेएनयू चले गये़ 20 वर्षों से अधिक समय तक पत्रकारिता करने के बाद अन्ना हजारे के आंदोलन से जुड़े सुदेश ने प्रसिद्ध पुस्तक नरेंद्र मोदी गेम चेंजर नामक किताब लिखी़ यह पुस्तक काफी चर्चित रही़ वह कहते हैं कि गुजरात में नरेंद्र मोदी के काम और उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए़
पुस्तक लिखने के बाद पत्रकारिता छोड़ दी और वर्ष 2015 में भाजपा में शामिल हो गये. इसके बाद वह राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये गये़ बतौर राष्ट्रीय प्रवक्ता वह झारखंड सहित दक्षिण के राज्यों के प्रभारी है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement