रांची : जेसीआई रांची की नयी टीम- टर्म 2019 का चयन हुआ. टर्म 2019 के अध्यक्ष जेसी राकेश जैन चुने गये. नयी टीम में 5 उपाध्यक्ष- अलोक गोयल, गौरव अग्रवाल, निखिल मोदी, सिद्धार्थ जायसवाल, पंकज साबू, सचिव- सौरव साह, सह सचिव- विनय मंत्री, कोषाध्यक्ष- अमित खोवाल बनें.
साथ ही संस्था ने 18 निदेशक- अभिषेक मोदी, अरविन्द राजगडिया, नितेश अग्रवाल, नितिन मोदी, विवेक मोदी, प्रशांत पटोदिया, प्रतीक जैन, रितेश गुप्ता, विक्रम चौधरी, मयंक अग्रवाल, निशांत मोदी, आशीष भाला, अनुभव अग्रवाल, रोबिन गुप्ता, रौनक बागरिया, देवेश जैन, चेतन जैन, प्रकाश अग्रवाल का चयन किया गया.
चुनाव प्रक्रिया जेसी अभिनव मंत्री, विजय पटेल, राकेश मुरारका की देख रेख में संपन्न हुआ. नव-निर्वाचित अध्यक्ष ने सदस्यों को अपने स्वीकृति भाषण में यकीन दिलाया की वे और उनकी पूरी टीम संस्था और समाज को और ऊंचे स्तर पर ले जाने का प्रयत्न करेगी. जो नये मानकों का प्रतीक होगा.