रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच गुरुवार को की जायेगी. रूटीन जांच में टोटल ब्लड काउंट (सीबीसी), क्रिटनीन, शुगर फास्टिंग व पीपी की जांच की जायेगी.
जांच रिपोर्ट से पता चलेगा कि लालू प्रसाद में संक्रमण का लेवल कितना है, किडनी का जीएफआर (किडनी कितनी खराब है) का स्तर क्या है. इसके बाद दवाएं घटायी व बढ़ायी जायेंगी. ब्लड से शुगर का स्तर भी मापा जायेगा.
इधर, बुधवार को लालू प्रसाद के शुगर लेवल (ग्लूकोमीटर) की जांच की गयी, जो सामान्य से हल्का बढ़ा हुआ था. वहीं, बीपी सामान्य पाया गया. रिम्स में नेफ्रोलॉजिस्ट व डाइबिटोलॉजिस्ट नहीं है, इसलिए फिजिसियन की देखरेख में इलाज चल रहा है. अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि किडनी व डायबिटीज मेडिसिन का ही भाग है.
कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि लालू प्रसाद का इलाज डॉ उमेश प्रसाद की देखरेख में चलेगा. एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों का परामर्श लिया जा सकता है. अगर डॉ उमेश को आवश्यकता पड़ती है, तो वह अन्य डॉक्टरों की सलाह ले सकते हैं.
