युवक की हत्या करने रांची कॉलेज हॉस्टल गये थे अपराधी, भीड़ के हत्थे चढ़े
रांची : होटवार जेल से पैरोल पर अपनी मां का इलाज के नाम पर बाहर निकले अपराधी संदीप थापा और उसके गिरोह के तीन गुर्गो को रविवार की रात मोरहाबादी मैदान में स्थानीय लोगों ने जम कर पीटा. पिटाई में संदीप थापा समेत सन्नी मल्लिक, गौतम सिंह और सूरज को गंभीर चोट आयी है.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही लालपुर थानेदार शैलेश कुमार, सदर थानेदार रंजीत कुमार, सुखदेवनगर थानेदार रंधीर कुमार और पंडरा ओपी प्रभारी मनोज कुमार मोरहाबादी पहुंचे और सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में चारों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
पैरोल पर निकला था संदीप : पुलिस के अनुसार संदीप थापा अपनी मां का इलाज के नाम पर 45 दिनों के लिए पैरोल पर बाहर निकला था. वह हाल के दिनों में कुछ व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने और दूसरे घटनाओं को अंजाम देने की योजना भी बना रहा था.