25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्रभु की आवाज सुनने वाले दूसरे के लिए बनते हैं मिसाल

रांची : इमानुएल मिनिस्ट्री की तीन दिवसीय ‘ब्लेस रांची’ प्रार्थना सभा का समापन रविवार को हुआ़ गोस्सनर मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ब्रदर अमर केरकेट्टा ने कहा कि प्रभु यीशु आज भी लोगों से बात करते हैं. जो उनकी आवाज पहचान कर उनका अनुसरण करते हैं, वे दूसरों के लिए […]

रांची : इमानुएल मिनिस्ट्री की तीन दिवसीय ‘ब्लेस रांची’ प्रार्थना सभा का समापन रविवार को हुआ़ गोस्सनर मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ब्रदर अमर केरकेट्टा ने कहा कि प्रभु यीशु आज भी लोगों से बात करते हैं. जो उनकी आवाज पहचान कर उनका अनुसरण करते हैं, वे दूसरों के लिए मिसाल बनते हैं. शाऊल मसीहियों को सताता था, पर जब उसने मसीह की अावाज सुनी और स्वयं को उनके प्रति समर्पित किया, उसका जीवन बदल गया़ आज लोग उन्हें पौलुस के नाम से जानते हैं.
इसी तरह जक्कई पैसों के पीछे भागने वाला व्यक्ति था, उसने प्रभु की आवाज सुन कर अपनी राह बदल ली़ आज भी जब कोई प्रभु की आवाज सुनकर अपने हृदय के द्वार खाेलता है, तो उसके जीवन में बदलाव का आना निश्चित है़ बीनू उरांव व राधिका मिंज ने अपने जीवन में आये बदलावों की जानकारी दी़ जोनाथन, शरद व जिनिद द्वारा एकांकी ‘पैसा नहीं सब कुछ’ का मंचन भी हुआ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें