Advertisement
रांची : पूरी हो गयी है कमी, 259 प्रखंडों में भेजे गये बीडीओ
रांची : ग्रामीण विकास विभाग में अफसरों की कमी पूरी हो गयी है. झरिया को छोड़ कुल 263 प्रखंडों में बीडीओ हैं. इनमें से 259 प्रखंडों में ग्रामीण विकास विभाग ने प्रखंड विकास पदाधिकारी की पोस्टिंग कर दी है केवल एक प्रखंड में अंचलाधिकारी को बीडीअो का प्रभार दिया गया है. वहीं तीन जगहों पर […]
रांची : ग्रामीण विकास विभाग में अफसरों की कमी पूरी हो गयी है. झरिया को छोड़ कुल 263 प्रखंडों में बीडीओ हैं. इनमें से 259 प्रखंडों में ग्रामीण विकास विभाग ने प्रखंड विकास पदाधिकारी की पोस्टिंग कर दी है
केवल एक प्रखंड में अंचलाधिकारी को बीडीअो का प्रभार दिया गया है. वहीं तीन जगहों पर बीडीअो की पोस्टिंग जल्द की जायेगी. इसके लिए कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने अफसरों की सेवा ग्रामीण विकास विभाग को दे दी है.
लंबे समय से प्रभावित हो रहा था काम : गौरतलब है कि लंबे समय से प्रखंड विकास पदाधिकारियों की कमी थी. अफसरों की कमी की वजह से करीब आधे प्रखंडों में बीडीअो का काम अतिरिक्त प्रभार के सहारे चल रहा था. केवल आधे जगहों पर ही ग्रामीण विकास विभाग ने अपने बीडीअो की पोस्टिंग की थी. शेष जगहों पर अंचलाधिकारियों को प्रभार देकर काम चलाया जा रहा था. इस तरह ग्रामीण विकास का काम प्रभावित हो रहा था.
अंचलाधिकारियों को प्रभार देने से काफी परेशानी हो रही थी. वे अंचल के काम में व्यस्त रहने के कारण ग्रामीण विकास की योजनाओं पर समय नहीं दे पा रहे थे. इसके बाद ही विभाग ने सरकार से अफसरों की मांग की थी. अफसरों की सेवा मिलने के बाद लगभग सारे जगहों पर बीडीअो की पोस्टिंग कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement