24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ग्रामीण इलाकों में 2.78 लाख आवासों का काम पूरा

रांची : राज्य के ग्रामीण इलाकों में कुल 2.78 लाख आवासों का काम पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ये काम कराये गये हैं. इस मद में राशि होने की वजह से हर दिन 800 से 1200 आवासों का काम अभी पूर्ण किया जा रहा है. तीन वर्षों 2016-17, 2017-18 व 2018-19 […]

रांची : राज्य के ग्रामीण इलाकों में कुल 2.78 लाख आवासों का काम पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ये काम कराये गये हैं. इस मद में राशि होने की वजह से हर दिन 800 से 1200 आवासों का काम अभी पूर्ण किया जा रहा है. तीन वर्षों 2016-17, 2017-18 व 2018-19 को मिला कर करीब 5.21 लाख आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है. वर्ष 2018-19 के लक्ष्य में से सात हजार से ज्यादा आवास पूर्ण करा लिये गये हैं.
126 करोड़ हैं फंड में : इस योजना के लिए अभी करीब 126 करोड़ रुपये फंड में हैं. कुछ दिन पहले केंद्र की राशि से 200 करोड़ रुपये रिलीज किये गये थे.
इसमें से 74 करोड़ रुपये खर्च कर दिये गये हैं. यह आकलन किया जा रहा है कि शेष राशि 10 दिनों के अंदर खर्च हो जायेगी. ऐसे में फिर ग्रामीण विकास विभाग राशि रिलीज कराने का प्रयास कर रहा है, ताकि योजना प्रभावित न हो.
राज्य ने नहीं दिया अभी तक अपना हिस्सा : राज्य सरकार ने अभी तक इस योजना में अपना हिस्सा नहीं दिया है. चालू वित्तीय वर्ष में यह काम केंद्रांश के भरोसे ही चल रहा है. जिलों के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर केंद्र से आवंटित राशि भी खत्म हो जायेगी, तो आगे का काम ठप हो जायेगा. वहीं केंद्र सरकार भी दूसरी किस्त की राशि नहीं देगी. ऐसी स्थिति में राज्यांश आवंटित करने का भी आग्रह किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें