14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई जिलों में तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य में गड़बड़ी की शिकायत, अब थर्ड पार्टी से होगा तालाब जीर्णोद्धार का मूल्यांकन

रांची : वित्तीय वर्ष 2017-18 में कृषि विभाग के भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा कराये गये तालाबों जीर्णोद्धार कार्य का मूल्यांकन थर्ड पाटी से कराया जायेगा. मतलब कोई भी तीसरी एजेंसी इसका मूल्यांकन करेगी. इसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव तैयार करा रही है. प्रस्ताव तैयार कराने की जिम्मेदारी जैसमिन को दी गयी है. देवघर व अन्य […]

रांची : वित्तीय वर्ष 2017-18 में कृषि विभाग के भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा कराये गये तालाबों जीर्णोद्धार कार्य का मूल्यांकन थर्ड पाटी से कराया जायेगा. मतलब कोई भी तीसरी एजेंसी इसका मूल्यांकन करेगी. इसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव तैयार करा रही है. प्रस्ताव तैयार कराने की जिम्मेदारी जैसमिन को दी गयी है.
देवघर व अन्य जिलों में तालाब जीर्णोद्धार कार्य में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया था. इसके आलोक में प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है. प्रस्ताव के अाधार पर टेंडर किया जायेगा. टेंडर के माध्यम से एजेंसी का चयन किया जायेगा.
करीब 1500 तालाब का हुआ था जीर्णोद्धार
पिछले वित्तीय वर्ष में राज्य में करीब 1500 तालाबों का जीर्णोद्धार कराया गया था. इस पर करीब 250 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. राज्य सरकार ने करीब 2000 तालाबों के जीर्णोद्धार का लक्ष्य रखा था. तालाब जीर्णोद्धार का काम पानी पंचायत से कराया गया था. देवघर जिले में पानी पंचायत ने बिल के साथ पॉकलेन के स्थान पर स्कूटर और कार का नवंबर जमा कर दिया था. इस पर जिला प्रशासन ने आपत्ति की थी. इसकी जांच राज्य सरकार ने भूमि संरक्षण निदेशक को भेजकर कराया था.
समेति कर रहा है पैसे का भुगतान
पिछले वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक तालाब जीर्णोद्धार की बकाया राशि का भुगतान समेति के माध्यम से किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष समाप्ति के समय तालाब जीर्णोद्धार का पैसा निकालकर समेति के खाते में डाल दिया गया था. इस पैसे का भुगतान भी अब समेति सभी जिलों को कर रहा है. तालाब जीर्णोद्धार का काम भूमि संरक्षण निदेशालय ने कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें