रांची: लचर बिजली व्यवस्था को लेकर हजारीबाग में चल रहे यशवंत सिन्हा के आंदोलन के साथ प्रदेश भाजपा नौ दिनों के बाद खड़ी हुई. गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में हुई पदाधिकारियों की बैठक में यशवंत सिन्हा के आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय लिया गया. इसमें राज्यव्यापी आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि पार्टी जनहित के मुद्दों की अनदेखी नहीं करेगी. 16 जून से राज्य के पांचों में प्रमंडलों में पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे.
उतरी छोटानागपुर प्रमंडल में 16 जून, पलामू प्रमंडल में 17 जून, कोल्हान प्रमंडल में 18 जून, 19 जून को दक्षिणी छोटनागपुर ( रांची महानगर को छोड़ कर) और 20 जून को संताल परगना में आंदोलन किया जायेगा. इसमें पार्टी के सांसद, विधायक और कार्यसमिति के सदस्य धरना पर बैठेंगे. वृहद आंदोलन को लेकर पार्टी ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है. इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, महामंत्री सुनील सिंह, बालमुकुंद सहाय और अशोक कुमार को शामिल किया गया है. 23 जून के बाद जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की जायेगी.
डॉ राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद झारखंड की राजनीतिक हालात में बदलाव आया है. सरकार में शामिल लोग अपनी जिम्मेवारी से भाग रहे हैं. नेता लूट खसोट में जूट गये हैं. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, सांसद राम टहल चौधरी, सांसद सुनील कुमार सिंह, रवींद्र राय, पूर्व अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, बिरंची नारायण, रमाकांत महतो समेत कई नेता उपस्थित थे.