Advertisement
रांची : तालाब किनारे वाहन धोने पर रोक लगाने का निर्देश
रांची : महापर्व छठ से पूर्व शहर के सभी छठ घाटों को दुरुस्त करने को लेकर शनिवार को भी मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त संजय कुमार व हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण ने छठ घाटों का जायजा लिया. टीम ने इस दौरान जेल तालाब, लाइन टैंक तालाब […]
रांची : महापर्व छठ से पूर्व शहर के सभी छठ घाटों को दुरुस्त करने को लेकर शनिवार को भी मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त संजय कुमार व हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण ने छठ घाटों का जायजा लिया. टीम ने इस दौरान जेल तालाब, लाइन टैंक तालाब व बड़ा तालाब का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि कई तालाबों के किनारे वाहन धोये जाते हैं. इसका पानी तालाब में जाकर मिलता है. इससे तालाब का पानी प्रदूषित हो रहा है ऐसे में तालाब किनारे वाहन धोने पर रोक लगाने का आदेश दिया गया.
पानी साफ करने के लिए फिटकिरी व चूना का इस्तेमाल : निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी तालाबों का पानी गंदा है. इस कारण व्रतियों को अर्घ्य देने में परेशानी होगी. नगर आयुक्त ने कहा कि तालाबों के पानी को फिलहाल फिटकिरी और चूना डाल कर साफ किया जायेगा.
तालाब की गहराई मापी गयी : निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि बड़ा तालाब के दो किनारे पर सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. यहां पानी में उतरना कितना सुरक्षित है. इसको लेकर बांस के सहारे तालाब की गहराई मापी गयी. इस दौरान निगम के हेल्थ आॅफिसर को निर्देश दिया गया कि जहां पानी की गहराई अधिक है. वहां लाल रिबन बांधा जाये, ताकि लोगों को यह पता चले कि यहां पानी में नीचे उतरना खतरनाक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement