23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा की एक-एक सीट की हो रही स्क्रीनिंग, भाजपा सांसदों की सांसें अटकी

रांची : भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर आक्रामक रणनीति बना रही है़ विपक्ष की घेरबांदी के साथ-साथ उम्मीदवारों के चयन में भी कोई चूक नहीं करना चाहती है़ कई स्तर पर एक-एक लोकसभा सीट की स्क्रीनिंग हो रही है़ फिलहाल झारखंड में पार्टी के 12 सांसद है़ं संगठन को धारदार बनाने के साथ-साथ प्रत्याशी चयन […]

रांची : भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर आक्रामक रणनीति बना रही है़ विपक्ष की घेरबांदी के साथ-साथ उम्मीदवारों के चयन में भी कोई चूक नहीं करना चाहती है़ कई स्तर पर एक-एक लोकसभा सीट की स्क्रीनिंग हो रही है़ फिलहाल झारखंड में पार्टी के 12 सांसद है़ं संगठन को धारदार बनाने के साथ-साथ प्रत्याशी चयन को लेकर भी पार्टी कई मापदंड तय कर रही है़ इससे कई सांसदों की सांसें अटकी हुई है़ं
भाजपा आलाकमान का तेवर ऐसा है कि किसी का भी पत्ता कट सकता है़ विपक्ष का गठबंधन हुआ, तो भाजपा ने उसको काउंटर करने के लिए भी चुनावी मोर्चा पर डटे रहने की रणनीति बनायी है़ पिछले चार साल में सांसदों के कामकाज का लेखा-जोखा तैयार हो रहा है़
ऐसे सांसद जो विवादों में रहे या फिर सत्ता विरोधी लहर के फैक्टर बन रहे हैं, तो उनको परेशानी हो सकती है़ सांसदों की जमीन पर गतिविधियों के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी सक्रियता देखी जा रही है़ सोशल मीडिया को पार्टी मजबूत हथियार के रूप में देख रही है़ सत्ता विरोधी लहर के खिलाफ बेड़ा पार करने के लिए नये चेहरे की तलाश होगी़ धनबाद, गिरिडीह, चतरा, रांची, खूंटी, पलामू जैसी सीटों को लेकर पार्टी के अंदरखाने में तरह-तरह की चर्चा है़
भाजपाका पैमाना
कई सांसदों की सांसें अटकी, पिछले चार साल में सांसदों के कामकाज का किया जा रहा आकलन
चुनाव को लेकर बनायी गयी है अलग-अलग टोली
पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा स्तर पर संसदीय चुनाव को लेकर अलग-अलग टोली बनायी है़ जमीनी स्तर पर सांगठनिक स्थिति का जायजा लेने को कहा गया है़
लोकसभा के प्रभारी को बूथ स्तर पर बनने वाली कमेटी से लेकर प्रत्याशी तक का फीडबैक देना है़ संगठन के अंदर इन कमेटियों की भूमिका प्रत्याशी चयन के समय महत्वपूर्ण होगी़ लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले एक-एक विधानसभा क्षेत्र में सांसद की स्थिति की रिपोर्ट ली जा रही है़
उम्र बन रहा है बड़ा फैक्टर
चर्चा है कि पार्टी युवा टीम के साथ मैदान में उतरना चाहती है़ लंबे समय से सांसद रहे उम्र दराज नेताओं को इधर-उधर किया जा सकता है़ उम्र दराज सांसदों की जगह जातीय समीकरण सहित दूसरे पहलुओं को ध्यान में रख कर फेरबदल किया जा सकता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें