23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एक माह में 3,000 हेलमेट बांटेगा न्यूक्लियस मॉल

रांची : सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल एक बार फिर हेलमेट का वितरण करेगा. 10 अक्तूबर से 10 नवंबर यानी पूरे एक माह में 3,000 हेलमेट का वितरण किया जायेगा. हर दिन 100 हेलमेट दिये जायेंगे. विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से इसे बांटा जायेगा. 10 व 11 अक्तूबर […]

रांची : सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल एक बार फिर हेलमेट का वितरण करेगा. 10 अक्तूबर से 10 नवंबर यानी पूरे एक माह में 3,000 हेलमेट का वितरण किया जायेगा. हर दिन 100 हेलमेट दिये जायेंगे.
विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से इसे बांटा जायेगा. 10 व 11 अक्तूबर को न्यूक्लियस मॉल के विभिन्न स्टोर में काम कर रहे स्टाफ के बीच इसका वितरण होगा. मॉल के प्रोपराइटर विष्णु अग्रवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर एक बार फिर से हेलमेट बांटे जायेंगे. अब तक 46,000 हेलमेट का वितरण किया जा चुका है.
अाज से देर रात खरीदारी करें, जीतें इनाम : इधर, ट्रैफिक के बोझ को कम करने और मेट्रो सिटी की तर्ज पर देर रात खरीदारी का आनंद लोग ले सकें, इसके लिए न्यूक्लियस मॉल ने नयी पहल की है. 10 अक्तूबर यानी बुधवार से रात नौ बजे से 12 बजे तक खरीदारी करने पर इनाम के रूप में हर दिन लोग रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और माइक्रोवेब आेवन जीत सकेंगे.
1,000 रुपये के कोई भी सामान खरीदने, फूड कोर्ट में 500 रुपये के बिल और पीवीआर में 500 रुपये के टिकट लेने पर एक कूपन दिया जायेगा. इसी कूपन के माध्यम से ड्रॉ में लोग इनाम जीत सकेंगे. 10 नवंबर तक लोग इनाम जीत सकेंगे. इसी दिन ड्रॉ निकाला जायेगा. इनाम अगले दिन रात आठ बजे दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें