Advertisement
रांची : पूर्व मंत्री नलिन सोरेन को मिली राहत
रांची : करोड़ों रुपये के फर्टिलाइजर घोटाला मामले के आरोपी पूर्व कृषि मंत्री नलिन सोरेन को झारखंड हाइकोर्ट से राहत मिल गयी है. जस्टिस अनंत विजय सिंह की अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली. मंगलवार को उक्त फैसला सुनाया गया. 26 सितंबर को सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अपना […]
रांची : करोड़ों रुपये के फर्टिलाइजर घोटाला मामले के आरोपी पूर्व कृषि मंत्री नलिन सोरेन को झारखंड हाइकोर्ट से राहत मिल गयी है. जस्टिस अनंत विजय सिंह की अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली.
मंगलवार को उक्त फैसला सुनाया गया. 26 सितंबर को सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुनवाई के दाैरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अोर से अधिवक्ता टीएन वर्मा ने अग्रिम जमानत का विरोध किया था.
उल्लेखनीय है कि एसीबी ने करोड़ों रुपये के फर्टिलाइजर घोटाला मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें पूर्व कृषि मंत्री नलिन सोरेन सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है. पूर्व मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने कुछ शर्तों में ढील दी थी. इसका लाभ निविदादाता को हुआ और सरकार को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement