Advertisement
रांची : सुबह देर से उठने पर सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त पिता ने पुत्र को गोली मारी, मौत
आरोपी की पत्नी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी राहुल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था रांची : कांके रोड के टिकली टोली निवासी राकेश रावत (सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त जवान) ने अपने पुत्र राहुल (29 वर्ष) को लाइसेेंसी राइफल से गोली मार दी. गंभीर अवस्था में उसे रिम्स ले जाया गया, जहां […]
आरोपी की पत्नी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी
राहुल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था
रांची : कांके रोड के टिकली टोली निवासी राकेश रावत (सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त जवान) ने अपने पुत्र राहुल (29 वर्ष) को लाइसेेंसी राइफल से गोली मार दी. गंभीर अवस्था में उसे रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार सुबह 6.30 बजे की है.
राकेश ने अपने पुत्र को इसलिए गोली मार दी, क्योंकि वह सुबह देर से सोकर उठता था. मामले में गोंदा थाना प्रभारी सनत महता ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त राइफल और मैगजीन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है़ मैगजीन से चार जिंदा कारतूस व एक खोखा मिला है. आरोपी की पत्नी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. राहुल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था़
सोमवार सुबह भी हुआ था विवाद
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि देर से उठने को लेकर कई दिनों से बाप-बेटे में विवाद चल रहा था. सोमवार की सुबह भी राकेश अपने बेटे राहुल को सुबह छह बजे उठाने के लिए गया था़ इस पर राहुल ने कहा कि वह रात में काफी देर से सोया है.
अभी नहीं उठेगा़ इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा. इस पर गुस्से में आकर राकेश ने अपनी लाइसेंसी राइफल से राहुल पर गोली चला दी. गोली राहुल के सीने के आर-पार हो गयी. गोली की आवाज सुन कर पड़ोसियों ने गोंदा थाने को इसकी सूचना दी़ मौके पर पहुंचे पीसीआर वैन से राहुल को रिम्स ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सनकी किस्म का इंसान है राकेश
सीआरपीएफ से वीआरएस प्राप्त राकेश राउत के पड़ोसियों ने बताया कि वह एक सनकी किस्म का इंसान है. इसी वजह से उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी.
वह छह महीने पहले धुर्वा स्थित मायके चली गयी थी़ राकेश रावत के दो पुत्र एक पुत्री में राहुल सबसे छोटा था़ पत्नी के मायके चले जाने पर राहुल अपने पिता का ख्याल रखने के लिए साथ में रहता था़ पुलिस को पड़ोसियों से पूछताछ में यह भी पता चला है को राकेश राउत चिड़िया के चहचहाने पर भी उस पर गोली चला देता था़ पुलिस को तलाशी के दौरान राकेश राउत के घर से गोली के कई खोखे मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement