12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : भाजपा कार्यालय में नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिले केंद्रीय मंत्री, मंत्री नितिन गडकरी कहा, जनता हमारे साथ है

रांची : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सांसद मनोज तिवारी, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, लोक गायिका मालवीय अवस्थी, केंद्रीय सचिव अमित खरे सोमवार को एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर भाजपा […]

रांची : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सांसद मनोज तिवारी, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, लोक गायिका मालवीय अवस्थी, केंद्रीय सचिव अमित खरे सोमवार को एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर भाजपा के कार्यकर्ता सहित विभिन्न अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
तीन राज्यों के अलावा मिजोरम में हमारी सरकार बनेगी : धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में छतीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में हमारी सरकार बनेगी. वहीं मिजोरम में पहली बार सरकार बनायेंगे.
तेलंगाना में भी मजबूती के साथ उभरेंगे. यहां की जनता भाजपा के साथ है इसलिए विरोधियों की साजिश नाकाम हो जायेगी.पेट्रोल डीजल के मुद्दे पर कहा कि विश्व में तेल को लेकर घमासान मचा हुआ है. इसके बावजूद केंद्र की सरकार कीमत कम करने का प्रयास कर रही है. इसमें राज्य सरकार का भी सहयोग मिला है. और फिर झारखंड तेजी से विकास की अोर अग्रसर है.
लोकसभा चुनाव की तैयारी की हुई चर्चा
धर्मेंद्र प्रधान और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा देर शाम भाजपा कार्यालय पहुंचे़ कार्यकर्ताओं से मिल कर लोकसभा चुनाव की तैयारी के बाबत चर्चा की़ नेताओं का कहना था कि कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी बूथ पर जुटे़ं बूथ पर संगठन मजबूत होगा, तो चुनाव आसानी से जीत लेंगे.
एक-एक बूथ पर कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने के लिए कहा़ इसके साथ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक लेकर पहुंचे़ केंद्रीय नेताओं से विधायक विरंची नारायण, अनंत ओझा, रामकुमार पाहन, उपाध्यक्ष आदित्य साहू, सुबोध सिंह गुड्डू, अमित सिंह, संजय जायसवाल, हेमंत दास, सूर्यमणि सिंह, महिला मोर्चा की आरती सिंह, लक्ष्मी कुमारी, राकेश चौधरी, संजय पोद्दार आदि ने मुलाकात की़
विवाद के मुद्दों का हो रहा समाधान
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि झारखंड और बिहार दोनों आगे बढ़ रहे है़ं झारखंड गठन के बाद पहली बार पूर्ण बहुमत की स्थायी सरकार बनी है़ इस सरकार ने विकास करके दिखाया है़ बिहार के बंटवारे के साथ कई मुद्दे जुड़े थे़ कॉरपोरेशन का मामला था़ पेंशन की देनदारी का मामला लंबे समय से चल रहा था़ श्री मोदी ने कहा कि पेंशन बंटवारे का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है़ कोर्ट का जो भी आदेश आयेगा, उस पर आगे कार्रवाई होगी़
राज्य के लोगों की समस्या का जल्द समाधान होगा
सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि राज्य के लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा. असम में दो पीढ़ी से रह रहे राज्य के मजदूरों का शोषण नहीं होने दिया जायेगा. उन्हें उनके काम की न्यूनतम मजदूरी जल्द मिलेगी. वहां अब किसी तरह की कोई परेशानी नहीं रह गयी है. असम और झारखंड हमेशा साथ-साथ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है.
मछली के उत्पादन में राज्य आत्मनिर्भर बना
केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि मछली के उत्पादन में झारखंड आत्मनिर्भर बन गया है. पहले यह राज्य इसका आयातक था. किसान कल्याणकारी योजना के कारण ऐसा हुआ है. यह खुशी की बात है.
यहां की सरकार इस दिशा में बेहतर कार्य कर रही है. फसल बीमा योजना में जो कमी थी उसे दूर किया गया. यह उसी का नतीजा है कि आजादी के बाद पहली बार समर्थन मूल्य से लागत मूल्य डेढ़ गुना बढ़ गया है.
पांचों राज्य में हमारी सरकार बनेगी
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पांचों राज्यों में हमारी सरकार बनेगी. न सिर्फ यहां चुनाव जीतेंगे बल्कि केंद्र में भी सरकार बनायेंगे. गुजरात के हालात पर कहा कि किसी भी प्रदेश में प्रवासी इतने सुरक्षित नहीं हैं, जितना गुजरात में.
वहां जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे कांग्रेस की साजिश है. जल्द ही इस साजिश को हमलोग नाकाम कर देंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बारे में कहा कि वे दिल्ली को विकास से कोसों दूर लेकर जा रहे हैं. वे एक झूठे व्यक्ति हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel