Advertisement
रांची : पूजा के दौरान आम लोगों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे निगम के आश्रय गृह
नगर आयुक्त ने दुर्गा पूजा समितियों के साथ की बैठक पूजा समितियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बनने वाले पूजा पंडालों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा गया रांची : राजधानी में दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए शनिवार को नगर आयुक्त मनोज कुमार ने रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति व रांची जिला दुर्गा […]
नगर आयुक्त ने दुर्गा पूजा समितियों के साथ की बैठक
पूजा समितियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बनने वाले पूजा पंडालों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा गया
रांची : राजधानी में दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए शनिवार को नगर आयुक्त मनोज कुमार ने रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति व रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान पूजा समितियों के लोगों ने नगर आयुक्त के समक्ष शहर की कई समस्याएं रखीं.
नगर आयुक्त ने कहा कि सभी पूजा समिति अपने-अपने क्षेत्र में बनने वाले पूजा पंडालों की सूची उपलब्ध करायें. साथ ही इन पंडालों के समीप कितने वाहन डस्ट, पानी के टैंकर, लाइट व चलंत शौचालय की आवश्यकता है, इसकी भी सूची दें. पूजा से पहले सारी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर में रांची नगर निगम के जो 11 आश्रय गृह हैं, उसमें बाहर से आनेवाले लोग नि:शुल्क विश्राम कर सकते हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि सभी पूजा समितियों के पदाधिकारियों काे निगम के इन आश्रय गृह की सूची दी जायेगी, ताकि गांव देहात से आनेवाले लोगों को वे यहां भेज सकें. बैठक में उप नगर आयुक्त संजय कुमार, हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण, सिटी मैनेजर संदीप कुमार आदि उपस्थित थे.
बैठक में ये निर्णय भी लिये गये
नगर निगम के पदाधिकारियों व पूजा पंडालों के पदाधिकारियों का ह्वाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा. इसमें किसी भी प्रकार की समस्या पूजा समिति डाल सकती है. समस्या का तत्काल समाधान होगा
पूजा पंडालों के आसपास किये जाने वाले गड्ढे को पूजा समिति पूजा समाप्त होने के पांच दिन के भीतर भरेगी
सभी पूजा पंडाल अपने आसपास लगने वाले ठेलों को डस्टबीन रखने के लिए प्रेरित करेंगे
पूजा के दौरान वाहन खड़े करने के लिए जयपाल सिंह स्टेडियम में अस्थाई पार्किंग का निर्माण कराया जायेगा
पूजा के दौरान रांची नगर निगम तीन पालियों में सफाई करेगा. पूजा पंडाल के आसपास में जमा कचरे को रात में ही उठाया जायेगा
शहर के सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय 24 घंटे खुले रहेंगे. मॉड्यूलर टॉयलेट भी आम जनता के लिए 24 घंटा खुले रहेंगे
कोकर दुर्गा पूजा कमेटी का गठन
रांची. कोकर दुर्गा पूजा कमेटी का गठन कर लिया गया है. चंचल चटर्जी इसके अध्यक्ष बनाये गये हैं. इसके अलावा इस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजू राम, वरीय उपाध्यक्ष सम्राट चटर्जी व कोषाध्यक्ष सानू सरकार बनाये गये हैं. कमेटी के उपाध्यक्ष सूरज पासवान, नंदू पासवान, आशीष पासवान, संजय राम, सुजीत पासवान, संदीप पासवान, छोटू पासवान, सोनू पासवान आदि बनाये गये हैं. महामंत्री के रूप में मीना देवी, संगीता, मंजू, सुनिता, माला, कविता, उर्मिला, कार्तिक, मोहन, रणधीर, पिंटु, अविनाश आदि का मनोनयन किया गया है. सचिव के रूप में दिपू, दिपू सिंह, शिवराम, चंदन, संजय, मंटू राय, रंजीत पासवान, मनोहर, समीर, विक्की, छोटू, अमित, अंकित, बबलू आदि का चयन किया गया है.
दुर्गा पूजा के पहले सड़कों के गड्ढे भरने का निर्देश
रांची : राज्य के सारे प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताअों को दुर्गा पूजा के पहले सड़कों के सारे गड्ढे भरने का निर्देश दिया गया है. शनिवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में अभियंताअों की बैठक हुई. इसमें अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व सारे प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे. इसमें स्पष्ट किया गया कि हर हाल में पूजा के पहले सड़कें बना दी जाये, ताकि लोगों को परेशानी न हो. खास कर बड़े-बड़े गड्ढों को प्राथमिकता के आधार पर भरने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. प्रगति तेज करने का भी निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement