15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजधानी रांची बना क्राइम कैपिटल : चावल व्यवसायी की हत्या, अपराधियों ने छाती में मारी तीन गोली

रांची : मेन रोड के भीड़भाड़ वाले इलाके चर्च कॉम्पलेक्स से रोस्पा टावर के बीच (राज अस्पताल गेट के सााने) चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा (55) को अपराधियों ने गोली मार दी. छाती में तीन गोली लगने की जानकारी होने पर श्रीलेदर के व्यवसायी रॉकी व रोस्पा टावर में ही दुकान चलाने वाले गुड्डू मल्होत्रा […]

रांची : मेन रोड के भीड़भाड़ वाले इलाके चर्च कॉम्पलेक्स से रोस्पा टावर के बीच (राज अस्पताल गेट के सााने) चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा (55) को अपराधियों ने गोली मार दी. छाती में तीन गोली लगने की जानकारी होने पर श्रीलेदर के व्यवसायी रॉकी व रोस्पा टावर में ही दुकान चलाने वाले गुड्डू मल्होत्रा आदि उन्हें आनन-फानन में राज अस्पताल ले गये, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
होड़ा का पंडरा और अपर बाजार में चावल का कारोबार है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम दिया. होड़ा को गोली मारने के बाद एक अपराधी उनकी स्कूटी लेकर बेथेसदा स्कूल जाने वाली सड़क में भागा. उसके साथ एक अन्य बाइक पर सवार दो अपराधी भी थे.
घटनास्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्कूटी को रोककर अपराधियों ने डिक्की से कैश निकाला. फिर डिक्की में चाभी लगा छोड़कर बाइक पर सवार होकर तीनों बहुबाजार के रास्ते फरार हो गये. होड़ा का पीपी कंपाउंड स्थित आरके इंक्लेव में आवास है.घटना की सूचना पर मौके पर रांची रेंज डीआइजी एवी होमकर, रांची एसएसपी अनीश गुप्ता व सिटी एसपी अमन कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं मौके पर जांच के लिए एफएसएल, डॉग स्कवायड व सीआइडी की टीम भी पहुंची थी.
अस्पताल पहुंचाने वालों से एसएसपी ने ली जानकारी :
व्यवसायी को अस्पताल पहुंचाने वालों रॉकी व गुड्डू मलहोत्रा आदि से एसएसपी अनीश गुप्ता ने जानकारी ली. लेकिन उन्होंने बस इतना कहा कि उन्हें पता चला कि किसी सरदार जी को गोली मार दी गयी है. इसके बाद वे लोग दुकान से दौड़कर घटनास्थल पर आये और होड़ा को राज अस्पताल पहुंचाया.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चावल व्यवसायी होड़ा स्कूटी से पीपी कंपाउंड स्थित आवास लौट रहे थे. इसी क्रम में जब वे चर्च कंप्लेक्स से रोस्पा टावर के बीच पहुंचे. तब पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका. इसके बाद होड़ा और अपराधियों के बीच में हाथापाई हुई. इसी बीच एक अपराधी ने हथियार निकाला और उनकी छाती पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी. इससे वे स्कूटी से गिर गये. इसके बाद भी लुटेरे उनकी स्कूटी लेकर फरार हो गये.
कई दिनों से रेकी की आशंका: पुलिस के अनुसार जिस ढंग से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि लुटेरे कई दिनों से उनकी रेकी कर रहे थे. उन्हें यह पता था कि दुकान बंद करने के बाद वे कैश लेकर फिरायालाल चौक के रास्ते सर्जना चौक होते हुए घर लौटते हैं. इसी कड़ी में लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए चर्च कंप्लेक्स से रोस्पा टावर के बीच की जगह को चुना, क्योंकि सामने ही बेथेसदा स्कूल होकर भागने का रास्ता है. इसका उनलोगों ने फायदा उठाया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel