रांचीः विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी से जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू करना चाहती है. लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली बढ़त को विधानसभा में रोकने की रणनीति बनायी जा रही है. प्रदेश कांग्रेस की ओर से आला कमान को पूरी रिपोर्ट सौंपी गयी है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने राहुल गांधी से मिल कर पूरी रिपोर्ट दी है. इसमें लोकसभा चुनाव के परिणाम का पूरा सांगठनिक स्तर पर विेषण है. लोकसभा चुनाव में विधानसभा से लेकर प्रखंड स्तर तक में कांग्रेस को मिले वोट का लेखा-जोखा सौंपा गया है. लोकसभा चुनाव में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को मिले वोट के आधार पर भी विधायकों के परफॉरमेंस पर पार्टी की नजर है.
प्रदेश कांग्रेस की ओर से ग्रामीण से लेकर शहरी इलाके में मिले वोट का हिसाब दिया गया है. प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश भी संगठन को विधानसभा चुनाव में कूदने से पहले दुरुस्त करना चाहते हैं. वहीं कांग्रेस गंठबंधन का फोल्डर भी बदल सकती है. राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस झामुमो और झाविमो से हुए गंठबंधन का नफा-नुकसान तौल रही है. केंद्रीय नेतृत्व में कांग्रेस का एक खेमा झाविमो के साथ गंठबंधन के पक्ष में है. 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सीटों के फायदे की दलील दी जा रही है.