Advertisement
रांची : आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से नहीं मंगायें बाहर की दवा, निजी एजेंसी से नहीं करायें जांच
रांची : आयुष्मान भारत योजना को सफल बनाने के लिए रिम्स प्रबंधन हरसंभव प्रयास कर रहा है. रिम्स प्रबंधन ने सभी यूनिट इंचार्जाें को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह आयुष्मान भारत के लाभार्थियाें से बाहर की दवाएं (रिम्स में उपलब्ध दवा नहीं) नहीं मंगायें. जांच की आवश्कता होने पर निजी जांच एजेंसी से जांच […]
रांची : आयुष्मान भारत योजना को सफल बनाने के लिए रिम्स प्रबंधन हरसंभव प्रयास कर रहा है. रिम्स प्रबंधन ने सभी यूनिट इंचार्जाें को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह आयुष्मान भारत के लाभार्थियाें से बाहर की दवाएं (रिम्स में उपलब्ध दवा नहीं) नहीं मंगायें. जांच की आवश्कता होने पर निजी जांच एजेंसी से जांच नहीं करायें. खून की जांच मेडॉल व रेडियोलॉजिकल जांच हेल्थ मैप से करायी जा सकती है. वैसे यह प्रयास किया जाये कि मरीज रिम्स जांच घर से ही जांच कराये.
इधर, आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए सोमवार को इमरजेंसी के सामने स्थित काउंटर पर लाभुकों भीड़ रही. सोमवार को 25 नये लाभर्थियाें का गोल्डेन कार्ड बनाया गया. वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लाभर्थियाें के आवदेन को जांच के लिए रखा गया है. मंगलवार को प्रमाण पत्रों की जांच कर गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा. नोडल ऑफिसर डॉ संजय कुमार ने कहा कि लाभर्थियाें का गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है.
रिम्स प्रबंधन ने अपने डॉक्टरों को दिया है निर्देश
आयुष्मान भारत के लिए बदला जायेगा रिम्स के पेइंग वार्ड का नियम
आयुष्मान भारत के लिए पेइंग वार्ड के लिए तैयार किये गये नियम में कुछ बदलाव किया जा सकता है. रिम्स निदेशक डाॅ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान भारत के मरीजाें को पेइंग वार्ड में भर्ती होने पर जांच, दवा व भोजन सभी मुहैया कराया जायेगा. हालांकि, अन्य मरीजों के लिए पूर्व के नियम लागू होंगे.
टीम में थे 10 सदस्य, नाश्ता आठ लोगों के लायक भी नहीं
रांची : आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ और प्रधानमंत्री के आगमन के लिए बनी टीम के सदस्यों को भूखे पेट रहना पड़ा. टीम में डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ सहित 10 सदस्य शामिल थे, लेकिन टीम को रिम्स प्रबंधन ने आठ केला व आठ सेब ही भेजा था. ऐसे में टीम के कौन से सदस्य खाये और कौन नहीं खाये यह असमंजस बना रहा. टीम के सदस्य खाने के लिए बाहर भी नहीं जा सकते थे, क्योंकि प्रधानमंत्री सुरक्षा सुरक्षा टीम में एक बार शामिल होने बाद जाने की अनुमति नहीं थी. इधर, टीम के सदस्यों को जो फल उपलब्ध कराये गये थे, वह रिम्स किचन के थे.
दूरसंचार ने उपलब्ध करायी थी संचार सेवाएं
आयुष्मान भारत योजना के तहत रविवार को भारत दूरसंचार निगम ने एयरपोर्ट, प्रभात तारा मैदान व हेल्थ वेलनेस सेंटर, पिठोरिया में संचार सेवाएं उपलब्ध करायी. 50 एमबीपीएस स्पीड का दो इंटरनेट लिज्ड लाइन, एक 10 एमबीपीएस इंटरनेट लिज्ड लाइन, तीन हॉट लाइन, तीन हाई स्पीड फाइबर ब्रांडबैंड व 10 आइएसडी टेलीफोन कनेक्शन उपलब्ध कराया गया. यह सारी सेवाएं उदघाटन के समय व्यवस्थित से कार्य की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement