18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान योजना : विपक्ष की घेराबंदी का बड़ा चुनावी दांव

रांची : लोकसभा चुनाव दस्तक दे रहा है़ राजनीतिक हलकों में चुनावी सरगरमी बढ़ रही है़ पार्टियां अपने-अपने तरीके से रणनीति बना रही है़ंभाजपा आनेवाले चुनाव में अपने काम का हिसाब देगी़ इसके साथ ही भाजपा ने आयुष्मान भारत योजना को लांच कर विपक्ष को घेरने के लिए बड़ा चुनावी दांव खेला है़ सरकार की […]

रांची : लोकसभा चुनाव दस्तक दे रहा है़ राजनीतिक हलकों में चुनावी सरगरमी बढ़ रही है़ पार्टियां अपने-अपने तरीके से रणनीति बना रही है़ंभाजपा आनेवाले चुनाव में अपने काम का हिसाब देगी़ इसके साथ ही भाजपा ने आयुष्मान भारत योजना को लांच कर विपक्ष को घेरने के लिए बड़ा चुनावी दांव खेला है़ सरकार की योजना के माध्यम से घर-घर तक पहुंचने की कवायद है़ सरकार से लेकर पार्टी तक इस योजना को लेकर गंभीर है़ दिल्ली से लेकर रांची तक आयुष्मान योजना को फोकस किया गया है़ मिशन 2019 को लेकर भाजपा इस योजना को चुनावी एजेंडा बनायेगी़ कार्यकर्ताओं को इसकी तैयारी में जुटने के लिए कहा गया है़ गांव-गांव में दरवाजा खटखटाने के लिए कहा जा रहा है़
इस योजना के प्रचार-प्रसार में पार्टी कार्यकर्ताओं को टास्क दिये जा रहे है़ं आम लोगों को योजनाओं की जानकारी देनी है़ पार्टी मान रही है कि इस योजना को जमीनी स्तर पर भुनाने के लिए कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज की जरूरत है़ कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की जा रही है कि वे लाभुकों को अस्पताल तक पहुंचाये़ं बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को एक-एक परिवार की सूची बनाने के लिए कहा गया है़ कार्यकर्ताओं को पांच-पांच घर की जवाबदेही दी जा रही है़
केंद्रीय नेतृत्व ने 23 काम दिये हैं, बूथ स्तर पर तैयार हो रही सूची
केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश को 23 बिंदुओं पर काम करने निर्देश दिया है़ बूथ स्तर पर लोगों को गोलबंद करना है़ बूथ स्तर पर एक-एक लोगों की सूची तैयार करने को कहा गया है़ बूथ स्तर पर मजबूत कमेटी से लेकर वोटर की सूची बनानी है़ इसमें योजनाओं के लाभुकों की सूची भी तैयार करने का निर्देश दिया है़ राज्य भर में 29 हजार से ज्यादा बूथ है़ं
पार्टी का दावा है कि अब तक 25 हजार से ज्यादा बूथों तक पहुंच चुके है़ं इन बूथों में केंद्र और राज्य सरकार की एक-एक योजना से लाभ लेनेवालों सूची से लेकर मोटरसाइकिल और मोबाइल धारकों की सूची तैयार हो रही है़ इसके साथ ही उज्ज्वला और आयुष्मान भारत योजना को बूथ स्तर पर तेजी से जोड़ने का निर्देश दिया गया है़
केंद्रीय नेताओं ने बैठक कर दिया है निर्देश
आयुष्मान योजना को लेकर केंद्र सरकार किसी तरह का चूक नहीं करना चाहती है़ प्रधानमंत्री के दौरा से पहले दो केंद्रीय मंत्री झारखंड के दौरे पर आ चुके है़ं मंत्रियों ने प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की है़ बैठक में पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह इस महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने के लिए जुटे़ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और अल्पसंख्यक मामले के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी राजधानी पहुंचे़ इस भावी योजना की विस्तार से जानकारी दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें