11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 2019 में मोदी-भाजपा के काम पर वोट मांगेंगे : मुख्तार अब्बास नकवी

रांची : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 2019 में विपक्ष कहीं नहीं दिखने वाला है़ विपक्ष हताश-निराश है़ 2014 में हमने नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगा़ जनता ने विश्वास भी किया़ अब प्रधानमंत्री के परिश्रम, कुशल नेतृत्व और परफॉरमेंस पर वोट मांगेंगे़ आनेवाले चुनाव में मोदी और भाजपा के काम […]

रांची : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 2019 में विपक्ष कहीं नहीं दिखने वाला है़ विपक्ष हताश-निराश है़ 2014 में हमने नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगा़ जनता ने विश्वास भी किया़ अब प्रधानमंत्री के परिश्रम, कुशल नेतृत्व और परफॉरमेंस पर वोट मांगेंगे़ आनेवाले चुनाव में मोदी और भाजपा के काम पर वोट मांगेंगे़ श्री नकवी बुधवार को भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे़
जनता में भ्रम फैला रहा है विपक्ष : उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने काम करके दिखाया है़ विपक्ष को एहसास है कि पूरे विपक्ष के सामने नरेंद्र मोदी जनता के समर्थन के कारण अकेले भारी है़ं विपक्ष महागठबंधन बना रहा है़ ये लोग हताशा में एकजुट हो रहे हैं, लेकिन चुनाव आते-आते महागठबंधन का गुबार फूट जायेगा़ विपक्ष हर दिन नया इश्यू लेकर आ रहा है़
जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है़ विपक्ष का झूठ-फरेब का कोई मुद्दा नहीं टिक रहा है़ जनता खारिज कर रही है़ यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी राफेल डील का मामला उठा कर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है़ं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल पाइरेटेड लैपटॉप है़ं वह फ्रॉड और फेक बातें कर रहे है़ं वह हताश और निराश है़ं एक मुद्दे पर नहीं टिक रहे है़ं हर दिन नया-नया मुद्दा लेकर आते है़ं
चुनावी अभियान में जुटेंगे कार्यकर्ता
बातचीत के क्रम में श्री नकवी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चुनावी अभियान में जुटेंगे़ पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर निर्देश दिये गये है़ं सरकार के काम को आम लोगों तक पहुंचाना है़ विकास के मुद्दे पर हम चुनाव लड़ेंगे़ पिछले चार वर्षों में जो प्रगति हुई है, उसे जनता के बीच लेकर जायेंगे़
और क्या कहा
राहुल गांधी पाइरेटेड लैपटॉप हैं, वह फ्रॉड और फेक बातें कर रहे हैं
आनेवाले चुनाव तक महागठबंधन का गुबार फूट जायेगा
विपक्ष का झूठ-फरेब का कोई मुद्दा नहीं टिक रहा है़ जनता खारिज कर रही है
विपक्ष को एहसास है कि उनके सामने नरेंद्र मोदी जनता के समर्थन के कारण अकेले भारी हैं
ईमानदारी से काम कर रही भाजपा सरकार
रांची़ : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पार्टी जिलाध्यक्षों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में मिशन 2019 की रणनीति और प्रधानमंत्री के दौरे पर चर्चा हुई़ पार्टी नेताओं को चुनावी टास्क दिया़ श्री नकवी ने कहा कि विपक्ष को एहसास हो गया है कि भाजपा लगातार आगे बढ़ रही है़ भाजपा की सरकार चालाकी से नहीं, ईमानदारी से काम कर रही है़
प्रधानमंत्री ने 11 प्रतिशत महंगाई दर पर देश की बागडोर संभाला था, जिसे कुशल प्रबंधन से आज 4 प्रतिशत पर स्थिर कर दिया गया है़ प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव की दृष्टि से हम लगातार संगठनात्मक मजबूती की दिशा में आगे बढ़ रहे है़ं
संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रदेश पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों से भावी कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी ली़ बैठक में सांसद महेश पोद्दार, आदित्य साहू, सत्येंद्र तिवारी, उषा पांडेय, समीर उरांव, प्रदीप वर्मा, सुनील कुमार सिंह, अनंत ओझा, मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, सरिता श्रीवास्तव, मनोज सिंह, मुनेश्वर साहू, राजेश शुक्ला, प्रतुल शाहदेव, दीनदयाल वर्णवाल, प्रवीण प्रभाकर, मिसफिका हसन आिद शामिल हुए़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें