रांची : आज गणपति का जन्मोत्सव है़ इसे गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है़ इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ राजधानी में कई जगहों पर पंडाल बनाये गये हैं. पूजा-पंडालों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है़ इसमें प्रमुख रूप से चुटिया, डोरंडा, कोकर, हटिया और हिनू आदि शामिल हैं. गणेश पूजा के दौरान कई जगहों पर मीना बाजार भी लगाये गये हैं. झूले लगाये गये हैं. आकर्षक लाइटिंग की गयी है. वहीं कई घरों और मंदिरों में भी भगवान गणेश की प्रतिमा बैठाकर पूजा-अर्चना की तैयारी है.
न्यू स्टार नवयुवक संघ, चुटिया
न्यू स्टार नवयुवक संघ द्वारा चुटिया में कोलकाता के एक मंदिर का स्वरूप दिया गया है. आयोजन पर छह लाख रुपये खर्च किये गये हैं. मेला परिसर में लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गयी है. आधे किमी तक लाइट लगायी गयी है. पंडाल का उदघाटन शाम सात बजे नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे. इस मौके पर सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन मौजूद रहेंगे.
फूस के मंदिर में विराजेंगे भगवान गणेश
हिनू सीपीडब्ल्यूडी कार्यालय के समीप फूस के मंदिर में भगवान गणेश विराजेंगे. यहां 15 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गयी है. साथ ही इंदिरा पैलेस के समीप वाले मोड़ पर 40 फीट का बिजली का अशोक स्तंभ बनाया गया है. इसके अलावा दो बड़े गेट बनाये गये हैं. 18 साइड लाइट लगायी गयी है. यहां हर दिन भगवान की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा.
काली मंदिर रोड, डोरंडा
श्री गणेश पूजा समिति काली मंदिर रोड, डोरंडा में आकर्षक पूजा-पंडाल बनाया गया है. अायोजनकर्ता न्यू काली पूजा समिति है. पंडाल का उदघाटन सुबह 10 बजे पांच पुरोहित करेंगे. उदघाटन समारोह में पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, भाजपा के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव, मुनचुन राय और विनय सिन्हा दीपू आदि शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अमित गुप्ता , बाबू सोना, अजय घोष, बबलू दास, शंभु गुप्ता, आशुतोष और कमल गुप्ता योगदान दे रहे हैं. इधर, डोरंडा सब्जी बाजार परिसर में भी पंडाल बनाया गया है. यहां आकर्षक लाइटिंग भी लगायी गयी है.
मंगल मूर्ति क्लब, कोकर
मंगल मूर्ति क्लब कोकर की ओर से भी गणेश पूजा का आयोजन किया गया है. आज दिन के 11.21 बजे पूजा-अर्चना की जायेगी. 14 सितंबर को दिन के तीन बजे से खीर प्रसाद का वितरण किया जायेगा. शाम छह बजे संध्या आरती होगी. इसके अलावा मेकन कॉलोनी, कोकर हैदर अली रोड, अलबर्ट एक्का चौक, पिस्का मोड़, एचइसी और धुर्वा में भी महोत्सव मनाया जा रहा है.
चुटिया में पशुपतिनाथ मंदिर
श्रीश्री गणेश पूजा समिति दक्षिण रेलवे कॉलोनी रांची के अोल्ड फुटबॉल मैदान में पशुपतिनाथ मंदिर का प्रारूप बनाया गया है. यहां भगवान की 12 फीट उंची प्रतिमा बैठायी गयी है. वहीं मीना बाजार भी लगाया गया है. इसके अलावा बड़े अौर छोटे झूले भी लगाये गये है. शाम छह बजे नगर विकास मंत्री सीपी सिंह इसका उदघाटन करेंगे. यहां 23 को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी.