Advertisement
रांची : प्रेरणास्रोत है जतरा टाना भगत का शौर्य : डॉ उरांव
क्रांतिकारी युवा वीर जतरा टाना भगत का 130वां जन्मोत्सव महाकुंभ मनाया गया रांची : स्पीकर डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि वीर जतरा टाना भगत का शौर्य, उनकी वीरता और त्याग युवाओं के लिए प्रेरणा है़ आदिवासी समाज देश की एकता व अखंडता में विश्वास रखता है़ डॉ उरांव रविवार को रिम्स ऑडिटोरियम में ब्रिटिश […]
क्रांतिकारी युवा वीर जतरा टाना भगत का 130वां जन्मोत्सव महाकुंभ मनाया गया
रांची : स्पीकर डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि वीर जतरा टाना भगत का शौर्य, उनकी वीरता और त्याग युवाओं के लिए प्रेरणा है़ आदिवासी समाज देश की एकता व अखंडता में विश्वास रखता है़ डॉ उरांव रविवार को रिम्स ऑडिटोरियम में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करनेवाले क्रांतिकारी युवा वीर जतरा टाना भगत के 130वें जन्मोत्सव महाकुंभ में बोल रहे थे़ इस अवसर पर ‘संघर्ष यात्रा’ विशेषांक का लोकार्पण भी हुआ़ रामगढ़ उपायुक्त बी राजेश्वरी व पत्रकार सुरेंद्र सोरेन सहित 20 कर्मयोगियों को वीर जतरा टाना भगत सम्मान–2018 से नवाजा गया़
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने वीर जतरा टाना भगत की संघर्ष यात्रा को मील का पत्थर बताया़ पूर्व सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय ने कहा कि आज श्रुति कम्युनिकेशन ट्रस्ट द्वारा वीर जतरा टाना भगत का जन्मोत्सव मनाना काबिल-ए-तारीफ है़ मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि यह पहल एक सार्थक संदेश देती है़ चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने के लिए, संघर्ष करने के लिए, आदिवासियों का समूह बनाकर, आंदोलन का इतिहास रचकर जतरा टाना भगत ने देश को नई दिशा दी है़
कार्यक्रम में मंत्री अमर कुमार बाउरी, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, जगलाल पाहन, अखिलेश्वर मिश्र, राकेश तिवारी, श्रुति कम्युनिकेशन ट्रस्ट के संस्थापक ब्रजेश मिश्र, विभिन्न राज्यों से आये श्रुति कम्युनिकेशन ट्रस्ट व केवल सच परिवार के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement