रांची. विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ ने झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा की गुहार लगायी है. संघ के महामंत्री पीके जायसवाल ने ज्ञापन में लिखा है कि सहायक विद्युत अभियंता जेएनके सिंह के साथ सुनील सिंह द्वारा मारपीट किये जाने पर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए.
राज्य में बिजली चोरी पर रोक लगाने की कार्रवाई एवं कनेक्शन काटने में डिप्लोमा अभियंताओं की अहम भूमिका है, लेकिन सदस्यों को न ही पुलिस बल दिया जाता है, न ही सुरक्षा प्रदान की जाती है. इससे संघ के सदस्य काफी आहत हैं. उन्होंने अनुरोध किया है कि सुनील सिंह द्वारा की गयी मारपीट की घटना पर कठोर कार्रवाई की जाये एवं अभियंताओं को सुरक्षा प्रदान की जाये. ऐसा नहीं किये जाने पर अभियंताओं ने बिजली चोरी रोकने एवं कनेक्शन काटने जैसी कार्रवाई नहीं करने की चेतावनी दी है.