Advertisement
रांची : एक बेड पर चार बच्चे, अलग अलग हो इलाज : बाबूलाल मरांडी
रानी चिल्ड्रेन अस्पताल जाकर बच्चों को देखा अस्पताल में भर्ती बच्चों की स्थिति नाजुक रांची : झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को रानी चिल्ड्रेन अस्पताल का भ्रमण किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अस्पताल में भर्ती बच्चों की स्थिति नाजुक है. एक बेड पर तीन बच्चे हैं. एक […]
रानी चिल्ड्रेन अस्पताल जाकर बच्चों को देखा अस्पताल में भर्ती बच्चों की स्थिति नाजुक
रांची : झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को रानी चिल्ड्रेन अस्पताल का भ्रमण किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अस्पताल में भर्ती बच्चों की स्थिति नाजुक है. एक बेड पर तीन बच्चे हैं. एक छोटे से कमरे में चार बच्चों के साथ रखा गया है. ऐसे में बच्चों का समुचित इलाज संभव नहीं है. अस्पताल प्रबंधन से मिलकर चारों बच्चों को अलग-अलग बेड पर रखकर समुचित इलाज व देखभाल करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सरकार की देखरेख में कुपोषण व बीमारी से तीन बच्चों की मौत हुई है, यह दुर्भाग्य की बात है. छोटे-छोटे बच्चों को पैसे से नहीं पाला जा सकता है, उन्हें ममता की जरूरत है. बच्चों को वापस शिशु भवन लाया जाये.
बीमार बच्चों को जबरन परिजनों को सौंपने के बजाय बच्चों का बेहतर इलाज कराया जाये. उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी रांची व खूंटी के अध्यक्ष व सदस्यों पर 302 का मुकदमा दर्ज किया जाये. घटना की न्यायिक जांच हो. मृतक पालो टूटी के पिता को पुलिस डराना-धमकाना बंद करें. मौके पर अध्यक्ष सुनीता सिंह, एम तिर्की व गोपीनाथ घोष शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement