Advertisement
रातू : प्रतिनिधियों का आदर करना नहीं आता
जिप अध्यक्ष को बीडीअो ने नहीं दी अपनी कुर्सी, समर्थक भड़के, कहा रातू : जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा गुरुवार को योजनाओं के निरीक्षण के लिए रातू प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने बीडीओ, प्रमुख, जिप उपाध्यक्ष के साथ बिजुलिया व लहना पंचायत का दौरा कर शौचालय, राशन दुकान, कूप निर्माण का जायजा लिया.ग्रामीणों की […]
जिप अध्यक्ष को बीडीअो ने नहीं दी अपनी कुर्सी, समर्थक भड़के, कहा
रातू : जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा गुरुवार को योजनाओं के निरीक्षण के लिए रातू प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने बीडीओ, प्रमुख, जिप उपाध्यक्ष के साथ बिजुलिया व लहना पंचायत का दौरा कर शौचालय, राशन दुकान, कूप निर्माण का जायजा लिया.ग्रामीणों की समस्या सुनी व उसके निदान को लेकर आवश्यक निर्देश दिये.
निरीक्षण से पूर्व बीडीओ कक्ष में जिप अध्यक्ष के पहुंचने पर उन्हें बगल में कुर्सी देने पर जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी व जिप अध्यक्ष के साथ आये आजसू समर्थक बीडीओ से उलझ गये. कहा कि प्रतिनिधियों का आदर करना नहीं आता आपको. अध्यक्ष जब चेंबर में आये, तो आपको अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. यह बिहार नहीं झारखंड है. व्यवस्था ठीक करने के लिए हम सब आये हैं.
सभी ने प्रोटोकॉल का हवाला देकर बीडीअो को कुर्सी छोड़ने को कहा. वहीं आजसू जिला कार्यवाहक अध्यक्ष संजय महतो, प्रधान सचिव आदिल अजीम, जिला उपाध्यक्ष नुरुल होदा, जिला सचिव मंजूर आलम, दिलीप साहू ने भी कुर्सी छोड़ने को लेकर बहस किया. बाद में बीडीओ मिथलेश सिंह ने जब एक कुर्सी रखवायी तब जाकर मामला शांत हुआ. इससे पूर्व अध्यक्ष के साथ आये हुए लोगों ने रातू प्रखंड प्रमुख को भी कुर्सी छोड़ने को कहा पर उन्होंने भी कुर्सी नहीं छोड़ी.
कार्यक्रम का राजनीतिकरण कर दिया : जिप अध्यक्ष के इस कार्यक्रम को प्रमुख सुरेश मुंडा व रातू जिप सदस्य अमर उरांव ने राजनीति से ग्रसित बताया है. दोनों ने कहा कि इस कार्यक्रम की कोई सूचना उन्हें नहीं दी गयी थी.
जिप अध्यक्ष अपने कार्यालय की व्यवस्था सुधारने पर ध्यान दें. प्रखंड की योजनाओं के लिए हम सब पर्याप्त हैं. जिप अध्यक्ष का यह कार्यक्रम सरकारी था न कि किसी पार्टी का. आजसू के कार्यकर्ताओं को साथ लाकर उन्होंने पूरे कार्यक्रम का राजनीतिकरण कर दिया. उन्होंने पद की गरिमा का उल्लंघन किया है. इसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement