14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 38.50 करोड़ से बोकारो एयरपोर्ट का किया जायेगा विस्तारीकरण

सीएम व केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री 25 को करेंगे शिलान्यास रांची : बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम 38.50 करोड़ रुपये की लागत से होगा. प्रथम चरण में 1.67 किलोमीटर रनवे को दुरुस्त किया जायेगा. करीब 13 करोड़ रुपये से नये रनवे का निर्माण किया जायेगा, ताकि मध्यम दर्जे की फ्लाइट बोकारो एयरपोर्ट पर लैंड […]

सीएम व केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री 25 को करेंगे शिलान्यास
रांची : बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम 38.50 करोड़ रुपये की लागत से होगा. प्रथम चरण में 1.67 किलोमीटर रनवे को दुरुस्त किया जायेगा.
करीब 13 करोड़ रुपये से नये रनवे का निर्माण किया जायेगा, ताकि मध्यम दर्जे की फ्लाइट बोकारो एयरपोर्ट पर लैंड कर सके. यही नहीं सात करोड़ रुपये की लागत से चहारदीवारी समेत अन्य सिविल कार्य शुरू किये जायेंगे. विस्तारीकरण का काम एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की देखरेख में किया जायेगा.
इसको लेकर टेंडर भी फाइनल कर दिया गया है. तीन कंपनियों को इसका काम दिया गया है. बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास 25 अगस्त को दिन के 11 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा करेंगे. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. काम को लेकर कांट्रेक्टर की ओर से कार्ययोजना बनायी गयी है.
रनवे के साथ पैसेंजरों की सुविधा के लिए लॉज और वॉच टावर का निर्माण कराया जायेगा, जिसमें 13 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. प्रारंभिक चरण के कार्यों को
लेकर एयरपोर्ट अॉथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी लगातार निगरानी में जुटे हैं. साथ ही चहारदीवारी समेत अन्य कार्यों पर पांच करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके बाद अन्य संसाधन विकसित करने पर विचार किया जायेगा.
बोकारो के नागरिकों का सपना होगा साकार : बिरंची नारायण
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बोकारो के लोग वर्षों से विमान सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे. अब लोगों का सपना साकार होगा.
यहां से विमान सेवा शुरू करने को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा से आग्रह किया था. इनके सकारात्मक प्रयास से यह योजना निर्धारित समय से धरातल पर उतरेगी.
वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर से शुरू होगी विमान सेवा
बोकारो एयरपोर्ट से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर से 72 सीटर कॉमर्शियल विमान सेवा शुरू करने की योजना है. इसको लेकर कांट्रेक्टर को तीन माह के अंदर काम पूरा करने का डेडलाइन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें