Advertisement
रांची : बन रहा चुनावी माहौल तैयारी में जुटी पार्टियां, जल्द ही मिशन पर जुटेगी भाजपा
रांची : राज्य में चुनावी माहौल बन रहा है़ ग्रास रूट पर पक्ष-विपक्ष की सरगर्मी बढ़ रही है़ चुनावी तैयारी में कार्यकर्ताओं को जुटने काे कहा जा रहा है़ लोकसभा को टारगेट करने के साथ-साथ विधानसभा स्तर पर घेराबंदी की तैयारी दोनों तरफ से है़ पक्ष-विपक्ष दोनों ही संगठन को निचले स्तर पर मजबूत करने […]
रांची : राज्य में चुनावी माहौल बन रहा है़ ग्रास रूट पर पक्ष-विपक्ष की सरगर्मी बढ़ रही है़ चुनावी तैयारी में कार्यकर्ताओं को जुटने काे कहा जा रहा है़ लोकसभा को टारगेट करने के साथ-साथ विधानसभा स्तर पर घेराबंदी की तैयारी दोनों तरफ से है़ पक्ष-विपक्ष दोनों ही संगठन को निचले स्तर पर मजबूत करने में जुटे है़ं पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर संगठन का ढांचा खड़ा करने का निर्देश दिया गया है़
अक्तूबर तक ऐसे सांगठनिक काम खत्म करने को कहा गया है़ भाजपा इस महीने के बाद के बाद चुनावी मिशन में जुटेगी़ बूथ कमेटी का ढांचा खड़ा कर लिया गया है़ लोकसभा के प्रभारी अपना टास्क पूरा करने में लगे है़ं 25 से 31 अगस्त तक विधानसभा स्तर पर कोर कमेटी को बैठक करने का निर्देश दिया गया है़ उधर, झामुमो ने भी अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है़ बूथ कमेटी सहित विधानसभा में संगठन का मजबूत ढांचा खड़ा किया जा रहा है़ कांग्रेस ने विधानसभा प्रभारियाें को हफ्ते में दो दिन संबंधित विधानसभा में रहने का निर्देश दिया है़ जिला स्तर पर भी वरीय उपाध्यक्ष को विधानसभा का जिम्मा दिया गया है़
कांग्रेस ने 30 अगस्त तक प्रखंड, थाना और टोला स्तर पर पुनर्गठन करने का जिम्मा जिला के पदाधिकारियों को दिया है़ इधर झाविमो ने बूथ कमेटी से पहले ग्राम प्रमुख और टोला प्रमुख बनाने की शुरुआत की है़ इसके साथ ही सरकार के खिलाफ विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम चलाने का फैसला किया है़ 21 अगस्त से गिरिडीह के गांडेय विधानसभा से पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यक्रम की शुरुआत की है़ राजद, जदयू और वामदल भी चुनावी रणनीति बना रहे है़ं
पार्टियों को भी दावेदार की तलाश
सांगठनिक गतिविधियों के साथ-साथ प्रत्याशियों को लेकर भी दलों के अंदर सरगर्मी है़ पार्टियों के अंदर दावेदारों की तलाश है़ चुनाव का माहौल बनते ही अपने-अपने दलों में ठौर नहीं पाने वाले इधर-उधर करेंगे़ मजबूत दावेदारों पर अभी से डोरे डाले जा रहे है़ं कई सीटों पर मामूली वोट से हारनेवालों पर नजर है़
विपक्ष में गठबंधन का भी पेंच
यूपीए के अंदर गठबंधन का भी पेंच है़ क्योंकि विपक्ष में गठबंधन का खाका तैयार होना बाकी है़ कांग्रेस-झामुमो में बात भी आगे बढ़ी है़ कांग्रेस विधानसभा में हेमंत सोरेन को प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है़ इधर झाविमो और राजद को लेकर मामला तय होना है़ कांग्रेस-झामुमो मिल कर झाविमो सहित दूसरे छोटे दलों पर दबाव की राजनीति करेंगे़ ऐसे में विपक्ष के अंदर अभी गठबंधन को रास्ता तय करना बाकी है़ इसके बाद ही विपक्ष की तस्वीर तय होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement