पिस्कानगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटवा के पास सोमवार की शाम लगभग 4.30 बजे एक छात्र का अपहरण कर बाइक से भाग रहे तीन युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये.
ग्रामीणों ने तीनों युवकों पर हमला कर दिया और पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. वहीं उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी गयी.
ग्रामीणों ने उनके पास से हथियार भी छीन लिये. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और रिम्स पहुंचाया, जहां एक युवक इरशाद की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि दो अन्य युवकों की स्थिति खतरे से बाहर है. पकड़े गये युवकों में मो फिरदौस आलम उर्फ छोटू (बेलदार मुहल्ला, डोरंडा), इरशाद उर्फ पप्पू (हिंदपीढ़ी) और रातू उर्फ नाजिर (आजाद बस्ती) शामिल हैं. इसकी पुष्टि ट्रैफिक सह ग्रामीण एसपी राजीव रंजन सिंह ने भी की है.