21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”नागपुरी भाषा साहित्‍य संस्‍कृति मंच” में उठी JPSC सहायक प्राध्‍यापक नियुक्ति विज्ञापन में संशोधन की मांग

रांची : ‘नागपुरी भाषा साहित्‍य संस्‍कृति मंच’ की ओर से संत कोलंबस स्‍कूल हेहल में रविवार को महावीर नायक की अध्‍यक्षता में बैठक हुई. इसमें JPSC सहायक प्राध्‍यापक नियुक्ति विज्ञापन में संशोधन की मांग उठी. बैठक में नागपुरी भाषा, साहित्‍य और संस्‍कृति का विकास कैसे हो इसको लेकर विस्‍तार से चर्चा किया गया. बैठक में […]

रांची : ‘नागपुरी भाषा साहित्‍य संस्‍कृति मंच’ की ओर से संत कोलंबस स्‍कूल हेहल में रविवार को महावीर नायक की अध्‍यक्षता में बैठक हुई. इसमें JPSC सहायक प्राध्‍यापक नियुक्ति विज्ञापन में संशोधन की मांग उठी.

बैठक में नागपुरी भाषा, साहित्‍य और संस्‍कृति का विकास कैसे हो इसको लेकर विस्‍तार से चर्चा किया गया. बैठक में मौजूद साहित्‍यकार व छात्र-छात्राओं ने JPSC सहायक प्राध्‍यापक नियुक्ति विज्ञापन में संशोधन और स्‍थानीय भाषा के जानकारों को प्राथमिकता दिये जाने मांग की. बैठक में तय किया गया कि विज्ञापन में संशोधन को लेकर एक प्रस्‍ताव दिया जाएगा .इसके साथ ही मंच के लिए एक भवन निर्माण हेतू भूमि की व्‍यवस्‍था करने पर भी सहमति बनी.

* ‘नागपुरी भाषा साहित्‍य संस्‍कृति मंच’ के नये पदाधिकारियों का चयन

नागपुरी भाषा साहित्‍य संस्‍कृति मंच के पूर्व में चयनित तदर्थ समिति को बदलकर आम सभा में नये पदाधिकारियों का चयन किया गया. नये प‍दाधिकारों में

अध्‍यक्ष – श्री महावीर नायक

उपाध्‍यक्ष- डॉ रामप्रसाद, श्री राकेश रमण, सुनील बादल और मनोहर महंती.

सचिव – शकुन्‍तला मिश्रा.

सहसचिव – डॉ संजय कुमार षाडंगी और अनिल कुमार.

कोषाध्‍यक्ष – श्री कृष्‍ण जीवन पौराणिक.

* नागपुरी भाषा साहित्‍य संस्‍कृति मंच का कराया जाएगा निबंधन

बैठक में नागपुरी भाषा साहित्‍य संस्‍कृति मंच के निबंधन के लिए सुनिल सिंह बादल को जिम्‍मा सौंपा गया. आम सभा द्वारा श्री बादल का चुनाव इस कार्य के लिए किया गया. इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंच को अलग पहचान दिलाने के लिए इसका एक मोनोग्राम बनवाया जाएगा. नागपुरी के पुरोधा साहित्‍यकारों हेतू चक्रानुक्रम से सेमिनार और वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा. बैठक में आम सभा द्वारा नागपुरी भाषा साहित्‍य संस्‍कृति मंच का संविधान निर्माण और उसका पाठ किया गया.

* बैठक में ये लोग हुए शामिल

बैठक में डॉ राम प्रसाद, महावीर नायक, शकुंतला मिश्र, सुनील सिंह बादल, डॉ संजय कुमार षाडंगी, कृष्‍ण जीवन पौराणिक, राकेश रमण, डॉ प्रभात रंजन तिवारी, अंजू लता कुमारी, मनोहर महंती, डॉ सुखदेव साहू, रामकुमार, अरविंद कुमार मिश्र, आलम आरा, शशिकला पौराणिक, राजेश कुमार, रविंद्र ओहदार सहित सैकड़ों की संख्‍या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें