Advertisement
रांची : रातू रोड में पांच दिनों से नहीं हुई जलापूर्ति
रांची : रातू रोड में पिछले पांच दिनों से जलापूर्ति नहीं की गयी है. पूरे क्षेत्र में पानी को लेकर त्राहिमाम की स्थिति बन गयी है. सुबह से ही लोग पानी का इंतजाम करने के लिए परेशान हैं. कुआं और बोरिंग वाले घरों से लोग पानी ढो कर ले जा रहे हैं. पानी की किल्लत […]
रांची : रातू रोड में पिछले पांच दिनों से जलापूर्ति नहीं की गयी है. पूरे क्षेत्र में पानी को लेकर त्राहिमाम की स्थिति बन गयी है. सुबह से ही लोग पानी का इंतजाम करने के लिए परेशान हैं. कुआं और बोरिंग वाले घरों से लोग पानी ढो कर ले जा रहे हैं.
पानी की किल्लत से स्कूली बच्चे और आॅफिस जाने वाले लोग सबसे अधिक दिक्कत में हैं. पानी का जुगाड़ करते बच्चों की स्कूल बस छूट रही है. ऑफिस के लिए लोग लेट हो रहे हैं. महिलाओं के किचेन पर भी आफत है. कई घरों में पीने का पानी भी मयस्सर नहीं है. उधर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूछने पर वह नियमित सप्लाई का दावा करते हैं.
कार्यपालक अभियंता का कहना है कि लोकल फॉल्ट की वजह से कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित हो सकती है. बड़े इलाके में नियमित रूप से जलापूर्ति की जा रही है. लेकिन, वस्तुस्थिति इसके ठीक उलट है. रातू रोड से सटे सभी इलाकाें के लोग पानी की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement