Advertisement
रांची : सेलिब्रेशन हॉल में किसी तरह के नये आयोजन पर नगर निगम ने लगायी रोक
रांची : नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने करमटोली चौक स्थित सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल, समृद्धि लाइफ स्टाइल में किसी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी है. अगर रोक के बावजूद यहां किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, तो इसे सील कर दिया जायेगा. जारी आदेश में कहा गया है […]
रांची : नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने करमटोली चौक स्थित सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल, समृद्धि लाइफ स्टाइल में किसी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी है.
अगर रोक के बावजूद यहां किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, तो इसे सील कर दिया जायेगा. जारी आदेश में कहा गया है कि बैंक्वेट हॉल संचालक 30 दिनों के अंदर भवन का नक्शा पास करायें, साथ ही व्यवसाय करने के लिए निगम से लाइसेंस प्राप्त कर लें. हालांकि नगर निगम ने बैंक्वेट हॉल संचालक को यह छूट दी है कि जिन समारोहों की वह अग्रिम बुकिंग कर चुका है. उन कार्यक्रमों को ही वह आयोजित कर सकता है. इसके अलावा अगर उसने किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया तो उसके बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया जायेगा.
1.65 लाख का लगा जुर्माना: इस बैंक्वेट हॉल के ट्रेड लाइसेंस की तिथि 28 फरवरी को ही समाप्त हो गयी थी. तब से लेकर अब तक इस इस बैंक्वेट हॉल में 33 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इस कारण बैंक्वेट हॉल संचालक पर 33 कार्यक्रमों के आयोजन के लिए 1.65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement