Advertisement
रांची : 20 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग ने तीन वर्ष से लंबित सहायक कृषि निदेशक व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (एसडीएओ) के 20 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए एक बार फिर से प्रक्रिया शुरू की है. आयोग ने उक्त पद के लिए लिखित परीक्षा/साक्षात्कार में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की […]
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग ने तीन वर्ष से लंबित सहायक कृषि निदेशक व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (एसडीएओ) के 20 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए एक बार फिर से प्रक्रिया शुरू की है.
आयोग ने उक्त पद के लिए लिखित परीक्षा/साक्षात्कार में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की है. सूची के आधार पर उम्मीदवारों को अॉनलाइन फॉर्म में दिये गये शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज की जांच के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया है. उम्मीदवार 24 अगस्त कर संबंधित प्रमाण पत्र व दस्तावेज की छायाप्रति आयोग कार्यालय में जमा कर सकते हैं. इसमें आरक्षण सहित जाति प्रमाण पत्र भी शामिल हैं.
वर्ष 2015 में जारी विज्ञापन के आधार पर आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से जनवरी 2016 में आवेदन मांगे थे. इसमें आवेदन जमा करने वाले कई उम्मीदवारों द्वारा विज्ञापन की शर्तों के अनुरूप प्रमाण पत्र नहीं दिये गये. इसकी सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की गयी थी.
साथ ही संबंधित उम्मीदवारों को आठ सितंबर 2017 तक स्पष्टीकरण व आपत्ति सबूत के साथ आयोग में जमा करने का निर्देश दिया गया था. उम्मीदवारों द्वारा जानकारी दिये जाने के बाद अायोग ने स्वीकृत उम्मीदवारों की सूची 25 जुलाई 2018 को जारी कर दी है. कुल 20 पदों में 10 पद अनारक्षित हैं. इसके अलावा एक एससी, छह एसटी, दो बीसी वन व एक बीसी टू के पद निर्धारित हैं.
लिखित परीक्षा के दो पत्र होंगे. प्रथम पत्र 300 अंकों का होगा. इसमें प्लस टू स्तर के सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे. द्वितीय पत्र 300 अंकों का विषयनिष्ठ होगा. दो प्रत्येक समूह के अभ्यर्थियों के लिए उनका कोई एक विषय से संबंधित होगा. परीक्षा तीन घंटे की होगी.
प्रथम पत्र सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होंगे. साक्षात्कार के लिए कुल सौ अंक होंगे. जिन्होंने लिखित परीक्षा में निर्धारित किये जानेवाले विभिन्न कोटि के लिए न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त किया है, वैसे कोटिवार कुल रिक्तियों की तीन गुणा सफल उम्मीदवार को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement