21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कार्रवाई के बजाय मुख्य अभियंता बना कर रखा

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पर सवाल उठाया है. उन्होंने पथ निर्माण सचिव को पत्र लिख कर बताया है कि हाल ही में कार्यपालक अभियंताअों को अधीक्षण अभियंता का व अधीक्षण अभियंताअों को मुख्य अभियंता का प्रभार देने संबंधी सूची पथ विभाग ने जारी की है. […]

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पर सवाल उठाया है. उन्होंने पथ निर्माण सचिव को पत्र लिख कर बताया है कि हाल ही में कार्यपालक अभियंताअों को अधीक्षण अभियंता का व अधीक्षण अभियंताअों को मुख्य अभियंता का प्रभार देने संबंधी सूची पथ विभाग ने जारी की है.
अधीक्षण अभियंता के प्रभार में भेजे गये एक व्यक्ति की तो नौकरी ज्वाइन करने की सही तिथि को ही नजरअंदाज कर दिया गया है और उन्हें वरीयता प्रदान कर मुख्य अभियंता का प्रभार दे दिया गया है.
मंत्री ने लिखा है कि इसमें कई लोगों के साथ भवन निर्माण के मुख्य अभियंता के नाम का भी उल्लेख है. मंत्री ने उनके कार्यकलाप से जुड़ी एक संचिका की छाया प्रति भी संलग्न की है.
इसमें वर्तमान विकास आयुक्त डीके तिवारी की तत्कालीन टिप्पणी का उल्लेख है. उनकी टिप्पणी के आलोक में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पद से हटाने, उनसे राशि की वसूली करने और उन्हें अकार्य पद पर भेजने का स्पष्ट आदेश दिया था, लेकिन इस पर भी कार्रवाई नहीं हुई. मंत्री ने लिखा कि कुछ समय बाद इस संचिका पर तत्कालीन प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने टिप्पणी की. इसमें मामले को भटकाने का स्पष्ट प्रयास किया है.
तत्कालीन विभागीय मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने 22 अक्तूबर 2014 को इसको अस्वीकृत कर दिया था. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और तब से लेकर आज तक वह भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता बने हुए हैं. मंत्री ने सचिव को लिखा है कि राज्य के लोक निर्माण विभागों की कार्य संस्कृति के बारे में 18 मार्च 2018 को एक टिप्पणी आपको भेजी गयी थी, जिसमें विगत पांच वर्षों से अब तक की वस्तुस्थिति का विवरण था.
अपेक्षा थी कि स्वार्थी समूहों की व्यूह रचना खंडित करने का प्रयास होगा. अफसोस है कि ऐसा होने के सकारात्मक संकेत प्राप्त नहीं हो रहे हैं. मुझे अब भी उम्मीद है कि इस स्थिति को ठीक करने की कोशिश सरकार में होगी, ताकि सरकार की छवि पर लग रहा दाग धुले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें