Advertisement
जमीन बचे, तब तो हो सुखाड़ पर चर्चा : प्रदीप यादव
रांची. झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि जब जमीन बचेगी, तब तो सुखाड़ पर चर्चा होगी. सरकार जमीन लूट में लगी है. सत्ता पक्ष के विधायक सुखाड़ की बात कर लोगों का ध्यान डायवर्ट करना चाहते हैं. सुखाड़ पर सरकार को काम करना चाहिए. सत्ता पक्ष की ओर से इस पर […]
रांची. झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि जब जमीन बचेगी, तब तो सुखाड़ पर चर्चा होगी. सरकार जमीन लूट में लगी है. सत्ता पक्ष के विधायक सुखाड़ की बात कर लोगों का ध्यान डायवर्ट करना चाहते हैं. सुखाड़ पर सरकार को काम करना चाहिए. सत्ता पक्ष की ओर से इस पर चर्चा कराने की बात शर्मनाक है. सुर्खियां बटोरने के लिए इसेसामने लाया जा रहा है.
हिटलरशाही फरमान के तहत सदन चलना चाहती है सरकार : कुणाल
झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. हिटलरशाही फरमान के तहत सदन चलाना चाहती है. सरकार ने जमीन लूटने की योजना बना ली है.
सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर शिबू व हेमंत ने खरीदी जमीन : बिरंची
भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन पर राज्य भर में नौ जगहों पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन खरीदने का आरोप लगाया. साथ ही इसकी जांच कराने की मांग की.
वित्तीय कुप्रबंधन है अनुपूरक : सुखदेव
कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि अनुपूरक बजट लाना वित्तीय कुप्रबंधन का हिस्सा है. अनुपूरक बजट वैसे काम के लिए लाया जाना चाहिए, जिसका प्रावधान बजट में नहीं है. इसके माध्यम से सरकार बजट का आकार बढ़ा लेती है. छह माह में बजट की आधी राशि खर्च नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement