22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद : हेमंत की पत्नी के नाम अरगोड़ा में ली गयी जमीन की जांच पूरी, भेजी रिपोर्ट की विवेचना करेगा भू-राजस्व विभाग

विवेक चंद्र रांची : पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से अरगोड़ा में खरीदी गयी जमीन की जांच पूरी हो गयी है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने जांच रिपोर्ट भू-राजस्व विभाग को भेज दी है. आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हरमू […]

विवेक चंद्र
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से अरगोड़ा में खरीदी गयी जमीन की जांच पूरी हो गयी है.
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने जांच रिपोर्ट भू-राजस्व विभाग को भेज दी है. आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हरमू के ढेला टोली निवासी स्व महली उरांव के बेटे राजू उरांव की अरगाेड़ा में खाता संख्या 233, प्लॉट नंबर 1975 में 48 डिसमिल जमीन थी. कल्पना मुर्मू उर्फ कल्पना सोरेन ने 2009 में यह जमीन खरीद ली थी. रिपोर्ट में जमीन खरीदने की प्रक्रिया पर कोई सवाल नहीं उठाया गया है.
आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में केवल जमीन से संबंधित तथ्यों को सामने रखा है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त की रिपोर्ट की विवेचना भू-राजस्व विभाग करेगा. रिपोर्ट के आधार पर भू-राजस्व विभाग मामले में आगे की कार्यवाही तय करेगा.
सीएनटी एक्ट में उल्लेखित थाना क्षेत्र की बाध्यता पूरी करने के लिए कल्पना सोरेन की ओर से बताये गये पते और उसकी प्रमाणिकता के बारे में रिपोर्ट में कुछ नहीं कहा गया है. ऐसे में केवल आयुक्त की रिपोर्ट के आधार पर जमीन की खरीद को गलत बताते हुए किसी तरह की त्वरित कार्रवाई मुश्किल है.
आयुक्त ने भूमि से संबंधित तथ्यों को ही सामने रखा है
राजू उरांव की जमीन मामले में जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी गयी है. सही-गलत का फैसला भू-राजस्व विभाग करेगा. अपनी रिपोर्ट में मैंने केवल पूछे गये प्रश्नों का जवाब दिया है. इससे ज्यादा और कुछ नहीं बता सकता.
– दिनेश चंद्र मिश्र, आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें