24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण की योजना फिर से अधर में लटकी

मुख्यमंत्री के भ्रमण का भी नहीं निकला परिणाम रांची : राजधानी में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण की योजना एक बार फिर से लटक गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कृषि बाजार समिति पंडरा में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण के उद्देश्य से किये गये भ्रमण का कोई परिणाम नहीं निकला है. नगर विकास विभाग ने पंडरा में ट्रांसपोर्ट […]

मुख्यमंत्री के भ्रमण का भी नहीं निकला परिणाम
रांची : राजधानी में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण की योजना एक बार फिर से लटक गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कृषि बाजार समिति पंडरा में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण के उद्देश्य से किये गये भ्रमण का कोई परिणाम नहीं निकला है.
नगर विकास विभाग ने पंडरा में ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की कोई योजना अब तक तैयार नहीं की है. कृषि बाजार समिति द्वारा नगर विकास को पंडरा में भूमि का हस्तांतरण करने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है. पूछने पर नगर विकास विभाग के अधिकारी कागज में कहीं भी पंडरा में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण की योजना नहीं होने की बात बताते हैं.
रांची में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना सबसे पहले वर्ष 2010 में बनी थी. नगर विकास विभाग ने आरआरडीए को कांके के सुकुरहुटू में 52 एकड़ सरकारी जमीन पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का निर्देश दिया था. उसमें से 14 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण होना था. हालांकि, स्थानीय लोगों द्वारा किये गये जमीन अधिग्रहण के विरोध की वजह से अन्यत्र ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण पर विचार किया गया. बाद में नामकुम के सरवल में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण का फैसला किया गया. लेकिन, सरवल में भी 26 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण नहीं होने से मामला फंस गया था. उसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कृषि बाजार समिति पंडरा के 52 एकड़ के प्रांगण में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण की योजना बनाने का मौखिक निर्देश दिया था. उस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है.
मास्टर प्लान में रिंग रोड के बाहर है ट्रांसपोर्ट नगर
राजधानी के मास्टर प्लान में ट्रांसपोर्ट नगर रिंग रोड के बाहर बसाने की योजना है. इसके अलावा इंटर स्टेट बस टर्मिनल भी रिंग रोड के बाहर ही बनाने की सलाह मास्टर प्लान में दी गयी है. इसके पीछे में तर्क है कि भविष्य में थोक और खुदरा व्यावसायिक गतिविधियों में काफी वृद्धि होगी. मास्टर प्लान में कांके के सुकुरहुटू में 201 हेक्टेयर क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का सुझाव दिया गया है.
पंडरा में बढ़ जायेगा ट्रैफिक का दबाव
पंडरा और अपर बाजार राजधानी के व्यावसायिक इलाके हैं. यहां प्रत्येक दिन 500 से अधिक ट्रक की लोडिंग-अनलोडिंग होती है. भविष्य में इसमें वृद्धि संभावित है. पंडरा में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण से छोटे वाहन भी वहां जायेंगे. ऐसे में रातू रोड सहित पूरे शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा. विस्तार होने की जगह शहर सिकुड़ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें