12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : दावा! भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ बुलाये गये बंद में आज 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे

रांची : भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ पांच जुलाई को बुलाये गये बंद की पूर्व संध्या पर बुधवार को राज्य भर के सभी जिला मुख्यालयों पर विपक्षी दलों के नेता सड़क पर उतरे. नेताओं ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया. बंद को लेकर विपक्षी दलों ने पूरी तैयारी कर ली गयी है. राजधानी रांची […]

रांची : भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ पांच जुलाई को बुलाये गये बंद की पूर्व संध्या पर बुधवार को राज्य भर के सभी जिला मुख्यालयों पर विपक्षी दलों के नेता सड़क पर उतरे. नेताओं ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया. बंद को लेकर विपक्षी दलों ने पूरी तैयारी कर ली गयी है.
राजधानी रांची में अलग-अलग इलाकों में मशाल जुलूस निकाला गया. विपक्षी दल के नेता जयपाल सिंह स्टेडियम से झंडा-बैनर व मशाल लेकर जुलूस के रूप में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे. यहां पर घंटों प्रदर्शन किया गया. इसके बाद सभा की गयी.
नेताओं ने कहा कि बंद के दौरान राजधानी में 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध जतायेंगे. मशाल जुलूस में झाविमो के केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्र, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम, झामुमो नेता अंतु तिर्की, सीपीआइ के अजय सिंह, सीपीएम के खगेंद्र ठाकुर, माले के भुनेश्वर केवट, मासस के सुशांतो मुखर्जी, झाविमो नेता सुनील गुप्ता, उत्तम यादव, जितेंद्र वर्मा, सुचिता सिंह, मुजीव कुरैशी, गीता नायक, आदित्य मोनू, नजीबुल्लाह खान, मनोज साहू, जितेंद्र कुमार, दीपू गाड़ी, नदीम इकबाल, सुरेश शर्मा, पंकज पांडेय, एस कुमार, विद्या सिंह, कांग्रेस नेता विपुल शुक्ला, जावेद कुरैशी, मोहसीन खान, झारखंड तंजीम के महबूब आलम, रहमत अली, संजय भगत, मो रॉकी, अशोक श्रीवास्तव, शिव चरण मुंडा, मो अकबर व तन्नु आलम समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.
कांग्रेस नेताओं ने पिस्का मोड़ और डोरंडा इलाके में निकाला मशाल जुलूस
कांग्रेस रांची महानगर की ओर से महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में पिस्का मोड़ से लेकर रातू चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया.
दूसरी तरफ प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन शकील अख्तर के नेतृत्व में कर्पूरी ठाकुर चौक हिनू से डोरंडा एजी मोड़ तक मशाल जुलूस निकाला गया. नेताअों ने लोगों से बंद का समर्थन करने का आह्वान भी किया. सभा को संबोधित करते हुए संजय पांडेय ने कहा कि सरकार तानाशीही रवैया अपना रही है. बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों एवं पूंजीपतियों के इशारे गरीबों की जमीन छीनने के लिए कानून में संशोधन किया गया है. आलोक दुबे ने कहा कि बंद ऐतिहासिक होगा.
झारखंड में हर तरफ अराजक स्थिति है. मौके पर अनादि ब्रह्म, राजीव रंजन प्रसाद, डॉ राजेश गुप्ता, आभा सिन्हा, रवींद्र सिंह, ज्योति सिंह मथारू, विशाल सिंह, कुमार रोशन, सोनू वर्मा, दीपक ओझा, गौतम उपाध्याय, वारिश कुरैशी, फिरोज रिजवी मुन्ना, गौरी शंकर यादव, विद्या भूषण यादव, अधिराज यादव, कमलेश यादव आदि मौजूद थे.
भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ राजद ने पुतला फूंका
भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के खिलाफ प्रदेश राजद कार्यालय रांची से बिरसा चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंका. नेताओं ने कहा कि यह सरकार जनविरोधी है.
पूंजीपतियों के लाभ के लिए यह बिल लाया गया. इसे राजद कभी बर्दास्त नहीं करेगा. जब तक राज्य सरकार यह बिल वापस नहीं लेती, संपूर्ण विपक्ष का आंदोलन जारी रहेगा.
मशाल जुलूस में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, अभय कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार, कैलाश यादव, सत्यरूपा पांडेय, मीनाक्षी महतो, पिंकी यादव, शैलेंद्र शर्मा, अवधेश पाल, मो गफ्फार अंसारी, कमलेश यादव, राम कुमार यादव, चंद्र शेखर भगत आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel