Advertisement
झारखंड बंद को लेकर विपक्षी दलों की बैठक, बंद सफल बनाने की बनायी रणनीति
चार की शाम प्रखंड मुख्यालय में निकालेंगे मशाल जुलूस मांडर : ब्रांबे में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठन के सदस्यों की बैठक हुई. भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के विरोध में पांच जुलाई के प्रस्तावित झारखंड बंद को सफल बनाने व बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक […]
चार की शाम प्रखंड मुख्यालय में निकालेंगे मशाल जुलूस
मांडर : ब्रांबे में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठन के सदस्यों की बैठक हुई. भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के विरोध में पांच जुलाई के प्रस्तावित झारखंड बंद को सफल बनाने व बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रोशन तिग्गा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद, झाविमो प्रखंड अध्यक्ष जमील मलिक, मौलाना साकिर इस्लाही, संजय तिग्गा, बुधुवा उरांव, कार्तिक लोहरा, इरशाद इमाम सहित तस्लीम अंसारी, मो नासिर, पंसस आनंद प्रकाश तिग्गा सहित अन्य मौजूद थे.
इधर, चान्हो के टांगर में सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें बंद की सफलता व जनभागीदारी सुनिश्चित करने संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शिव उरांव सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग मौजूद थे.
रातू. विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाने की रणनीति बनायी. चार जुलाई को मशाल जुलूस निकाल कर व्यावसायिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज प्रबंधन से संस्थान को बंद रखने की अपील करने का निर्णय लिया गया. प्रखंड को चार जोन में बांट कर पांच-पांच सदस्यों को प्रभारी बनाया गया.
बेेड़ो. झाविमो कार्यालय में विपक्षी दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताअों की बैठक हुई. अध्यक्षता झाविमो प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने की. पांच जुलाई की बंदी सफल बनाने पर विमर्श किया गया. मौके पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र साहू व अन्य मौजूद थे.
कांके. सीआइपी मैदान में झामुमो नेता समनूर मंसूरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बंद की सफलता को लेकर सभी दलों के लोगों को जिम्मेवारी दी गयी. चार जुलाई को मशाल जुलूस निकाल कर लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील का निर्णय लिया गया. बैठक में कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा, महेश कुमार मनीष, मदन कुमार महतो, झाविमो के विनोद सांगा, माणिक तिर्की सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
मेसरा. बीआइटी स्थित जोहार सभागार में हुई सर्वदलीय बैठक में बंद को सफल बनाने का आह्वान किया गया. समर्थन के लिए प्रतिष्ठानों, शिक्षण संस्था व वाहन मालिकों से अपील करने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement