Advertisement
रांची : सेवा भारती 76 जोड़ों का सामूहिक विवाह करायेगी
रांची : सेवा भारती की तरफ से 30 जून को हरमू मैदान में 76 निर्धन व गरीब जोड़ों का विवाह कराया जायेगा. सामूहिक विवाह संस्कार कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. सेवा भारती के न्यासी गुरुशरण ने प्रांतीय कार्यालय में गुरुवार को बताया कि 2008 से लगातार संस्था की तरफ से गरीब जोड़ों का […]
रांची : सेवा भारती की तरफ से 30 जून को हरमू मैदान में 76 निर्धन व गरीब जोड़ों का विवाह कराया जायेगा. सामूहिक विवाह संस्कार कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. सेवा भारती के न्यासी गुरुशरण ने प्रांतीय कार्यालय में गुरुवार को बताया कि 2008 से लगातार संस्था की तरफ से गरीब जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है.
सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव, समरसता, सहयोग और अपनत्व की भावना जागृत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2008 में पाकुड़ जिले में 150 पाकुड़िया आदिम जनजाति का विवाह कराया गया था. यहीं से इस संस्कार की शुरुआत हुई थी. 2012 में 65 जोड़ों का विवाह कराया गया था.
जनवरी 2017 में 52 युवक-युवतियों का विवाह कराया गया. विवाह कार्यक्रम के संयोजक सह सेवा भारती के महानगर सचिव श्याम टोरका ने पत्रकारों को बताया कि विवाह कार्यक्रम में सीसीएल, पेंसोल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष चतुर्भुज खेमका, कावेरी रेस्तरां के आशीष भाटिया, रांची टेंट हाउस के कुणाल अजमानी, भारतीय स्टेट बैंक महिला समिति और झारखंड फायनांस सर्विस ऑफिसर्स वाईव्स एसोसिएशन का विशेष सहयोग रहा है. 30 जून को विवाह संस्कार कार्यक्रम दोपहर दो बजे शुरू होगा. बारात चार बजे एक जुलूस के शक्ल में निकाली जायेगी.
ई-रिक्शा के साथ 76 दूल्हे बारात में शामिल होंगे. मुख्य समारोह शाम छह बजे शुरू होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, जयश्री फाइबर के निदेशक निर्मल सोमानी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
विवाह संस्कार के बाद आर्य समाज की तरफ से विवाह प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. नव दंपतियों को घरेलू कामकाज से संबंधित उपयोगी वस्तुएं भेंट स्वरूप प्रदान की जायेंगी. मौके पर पूनम आनंद, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश केजरीवाल, रामरतन सर्राफ और अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement