28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने दी चेतावनी, डीडीसी नहीं हटाये गये, तो बैठक नहीं करेंगे

रांची : डीडीसी द्वारा जिला परिषद कार्यालय के नाइट गार्ड नरेंद्र सिंह की पिटाई के विरोध में मंगलवार को जिला परिषद के अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा और उपाध्यक्ष पार्वती देवी डीडीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गयीं. इन दोनों के साथ धरने पर जिला परिषद के कई सदस्य भी मौजूद थे. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष […]

रांची : डीडीसी द्वारा जिला परिषद कार्यालय के नाइट गार्ड नरेंद्र सिंह की पिटाई के विरोध में मंगलवार को जिला परिषद के अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा और उपाध्यक्ष पार्वती देवी डीडीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गयीं. इन दोनों के साथ धरने पर जिला परिषद के कई सदस्य भी मौजूद थे.
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नये डीडीसी मनमानी कर रहे हैं. रविवार रात उन्होंने खुद डंडे से बुजुर्ग गार्ड की पिटाई की. इससे उसकी जांघ और आंख के सामने चोट आयी है. अगर डीडीसी को सरकार एक सप्ताह में नहीं हटाती है, तो जिला परिषद में आनेवाले दिनों में किसी प्रकार के बैठक का आयोजन नहीं होने दिया जायेगा. कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे इन जनप्रतिनिधियों से शाम में एडीएम और सदर सीओ ने वार्ता की. इसके बाद सदस्यों ने धरना समाप्त कर दिया.
क्या है पूरा मामला
जिला परिषद में अनुकंपा के आधार पर नरेंद्र सिंह वर्ष 1995 से रात्रि प्रहरी का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिला परिषद भवन परिसर में टूटे हुआ एस्बेस्टस शीट रखा हुआ था. वे इस शीट को अपने घर की छत मरम्मत के लिए ले गये थे. अचानक डीडीसी को किसी ने इसकी सूचना दे दी. वह रविवार रात 10 बजे कार्यालय में आये और चोरी का आरोप लगाते हुए डंडे से पिटाई कर दी. निलंबित करने के साथ दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया.
क्या कहा डीडीसी ने
इस पूरे मामले पर डीडीसी शशि रंजन ने कहा कि उन्हें लगातार गार्ड के गलत काम कराने की सूचना मिल रही थी. जब इसकी जांच की गयी तो मामला सही पाया गया. उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए रात को कार्यालय पहुंचे तो कुछ लोग भाग भी गये. इसकी सूचना रात में ही सिटी एसपी को भी दी गयी थी. उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट संबंधी आरोपों को खारिज किया साथ ही कहा कि कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में सारी चीजें दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें