22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जिस रैली को लेकर डेली मार्केट चौक पर हुआ विवाद, प्राथमिकी में भाजयुमो उसका दोषी नहीं

क्या है डेली मार्केट थाना में दर्ज प्राथमिकी मेंथानेदार ने रफीक समेत 500 अज्ञात लोगों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया डेली मार्केट थाना में पहली प्राथमिकी डेली मार्केट थाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है. इसमें उन्होंने लिखा है कि वे शाम चार बजे ड्यूटी पर निकले […]

क्या है डेली मार्केट थाना में दर्ज प्राथमिकी मेंथानेदार ने रफीक समेत 500 अज्ञात लोगों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया
डेली मार्केट थाना में पहली प्राथमिकी डेली मार्केट थाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है. इसमें उन्होंने लिखा है कि वे शाम चार बजे ड्यूटी पर निकले थे.
इसी दौरान अलबर्ट एक्का चौक की ओर से भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का बाइक जुलूस नारा लगाते हुए मेन रोड होते हुए एकरा मसजिद की ओर गया. इसके बाद करीब 4.30 बजे मो रफीक के नेतृत्व में 500 अज्ञात लोग हरवे-हथियार से लैस होकर काली मंदिर चौक पहुंच कर जुलूस के विरोध में तोड़-फोड़, मारपीट और ईंट-पत्थर फेंकने लगे. आने-जाने वाले लोगों और पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की. वे कह रहे थे कि जुलूस में शामिल लोग मेन रोड से एकरा मसजिद कैसे चले गये.
इस दौरान उनलोगों ने एक बाइक सहित अन्य वाहनों में तोड़-फोड़ की. रोड जाम कर दिया. जब मैंने कहा कि सड़क जाम करना कानून के विरुद्ध है. लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं पड़ा और वे हंगामा करते रहे. तब पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा.
थानेदार ने अपनी प्राथमिकी में यह भी दावा किया है कि रफीक के अलावा 500 असामाजिक तत्वों ने हरवे-हथियार से लैस होकर नाजायज मजमा बना कर आम लोगों और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट और धक्का- मुक्की करने के साथ ईंट-पत्थर चलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है.
क्या है लोअर बाजार थाना में दर्ज प्राथमिकी मेंदारोगा बोले : उपद्रवियों ने वरदी फाड़ दी
दूसरी प्राथमिकी लोअर बाजार थाना के दारोगा अनिल गुप्ता की शिकायत पर दर्ज की गयी थी. इसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी ड्यूटी भाजयुमो द्वारा निकाले जा रहे विजय जुलूस को लेकर लगायी गयी थी.
वह मोटरसाइकिल जुलूस के पीछे अलबर्ट एक्का चौक से आगे बढ़ रहे थे, उस समय जुलूस में शामिल कुछ मोटरसाइकिल सवार पीछे रह गये़ उनसे मैंने आगे जाने को कहा. इस क्रम में मैं डेली मार्केट थाना के पास पहुंचा. तब कुछ उपद्रवी डेली मार्केट थाना के पास मारपीट और तोड़-फोड़ करने लगे. उपद्रवी जुलूस में पीछे रह गये युवकों के साथ मारपीट कर रहे थे.
तब मैं लोगों को समझाने लगा. इसी बीच 30-40 की संख्या में उपद्रवियों ने मुझे भी घेर लिया और मेरी बाइक धकेल कर गिरा दी और वरदी फाड़ दिया. इस दौरान उन लोगों ने पुलिस- प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें