Advertisement
जेइइ एडवांस्ड -2018 परीक्षा : जमशेदपुर के आयुष बने झारखंड टॉपर, शान उल हक बने रांची टॉपर
रांची : जेइइ एडवांस्ड -2018 परीक्षा में जमशेदपुर के आयुष अग्रवाल स्टेट टॉपर बने हैं. उन्हें 60 वां रैंक मिला है. वहीं दूसरे स्थान पर 111 रैंक लानेवाले रांची के शान उल हक हैं. जमशेदपुर के राहुल कुमार (122 रैंक) थर्ड टॉपर बने. झारखंड से करीब एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की […]
रांची : जेइइ एडवांस्ड -2018 परीक्षा में जमशेदपुर के आयुष अग्रवाल स्टेट टॉपर बने हैं. उन्हें 60 वां रैंक मिला है. वहीं दूसरे स्थान पर 111 रैंक लानेवाले रांची के शान उल हक हैं.
जमशेदपुर के राहुल कुमार (122 रैंक) थर्ड टॉपर बने. झारखंड से करीब एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. गौरतलब हो कि इस परीक्षा में सफल विद्यार्थी देश की 23 आइआइटी के अलावा छह अन्य तकनीकी संस्थानों में नामांकन लेंगे.
सत्र 2018 में देश की 23 आइआइटी में कुल 11279 सीट हैं. बता दें कि जेइइ एडवांस्ड पेपर एक में एक लाख 57 हजार 496 परीक्षार्थी तथा पेपर 2 में एक लाख 55 हजार 91 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पेपर एक और पेपर दो दोनों पेपर अनिवार्य हैं. परीक्षा 20 मई 2018 को ली गयी थी.
स्टेट टॉप टेन
आयुष अग्रवाल 60 वां रैंक
शान उल हक 111 वां रैंक
राहुल कुमार तिवारी 122 वां रैंक
प्रतीक परवर 152 रैंक
ऋषभ रंजन 154 रैंक
शुभम कार 243 रैंक
रूद्रेश राज वर्मा 422 रैंक
तन्मय मंडल 468 रैंक
अमन कुमार सिंह 478 रैंक
पीयूष अग्रवाल 666 रैंक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement