Advertisement
रांची : लोहराकोचा में हुआ हादसा, फोन पर बात कर रहा छात्र तीसरी मंजिल से गिरा, मौत
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के लोहराकोचा निवासी ऑक्सफोर्ड स्कूल के 11 वीं का छात्र अंकित कुमार फोन पर बात करने के दौरान तीसरी मंजिल से गिर गया. इस घटना में उसकी मौत हो गयी. घटना सोमवार देर रात की है. छत से नीचे गिरने के कारण छात्र का शव नीचे सड़क पर पड़ा था, […]
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के लोहराकोचा निवासी ऑक्सफोर्ड स्कूल के 11 वीं का छात्र अंकित कुमार फोन पर बात करने के दौरान तीसरी मंजिल से गिर गया. इस घटना में उसकी मौत हो गयी. घटना सोमवार देर रात की है.
छत से नीचे गिरने के कारण छात्र का शव नीचे सड़क पर पड़ा था, लेकिन किसी ने इसकी सूचना उसके परिजनों को नहीं दी. मंगलवार की सुबह जब आसपास के लोगों ने अंकित का शव देखा, तब इस बात की सूचना जानकारी उसके परिजनों को हुई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां जांच के लिए पहुंची और शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
पुलिस के अनुसार अंकित के परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि उनका बेटा देर रात फोन पर बात करने या चैटिंग के दौरान छत की रेलिंग से अचानक गिर गया होगा. जिस कारण उसकी मौत हो गयी.
रात 2.40 बजे तक ऑनलाइन था : लालपुर पुलिस के अनुसार अंकित अपने मोबाइल पर रात के 2.40 बजे तक ऑनलाइन था. अंकित का शव नीचे पड़ा था, जबकि उसका मोबाइल छत पर. उसके घर के ग्राउंड फ्लोर में किरण गर्ल्स हॉस्टल है.
हॉस्टल के ऊपर तीसरे माले पर अंकित परिवार के साथ रहता था. छत पर मोबाइल मिलने से पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि अंकित छत की रेलिंग में बैठ कर किसी से मोबाइल पर बात कर रहा होगा और रेलिंग से फिसलने के दौरान नीचे गिरने से उसकी मौत हो गयी.
अंकित इतनी रात में किससे बात कर रहा था. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि अंकित का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट या मोबाइल की जांच के दौरान संदेह होने पर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement