7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज आज, ये फिल्में दिखायी जायेंगी

रांची : झारखंड की धरती पर आज से सितारों की धूम होगी. रांची पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का गवाह बनेगी. झारखंड का मान बढ़ाने के लिए गुरुवार को सिल्वर स्क्रीन के कई सितारे रांची पहुंचे. हवाई अड्डे पर इनका स्वागत किया गया. इस महोत्सव का आगाज विश्वनाथ टाना भगत ऑडिटेरियम (खेलगांव) में 25 मई से […]

रांची : झारखंड की धरती पर आज से सितारों की धूम होगी. रांची पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का गवाह बनेगी. झारखंड का मान बढ़ाने के लिए गुरुवार को सिल्वर स्क्रीन के कई सितारे रांची पहुंचे. हवाई अड्डे पर इनका स्वागत किया गया. इस महोत्सव का आगाज विश्वनाथ टाना भगत ऑडिटेरियम (खेलगांव) में 25 मई से हो रहा है.
25 से 27 मई तक चलनेवाले महोत्सव में 95 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. इसमें 30 फीचर फिल्म के अलावा 65 शॉर्ट और डॉक्यूमेंटरी शामिल हैं. प्रतिदिन वर्कशॉप भी चलाये जायेंगे. फेस्टिवल में देश-विदेश के कलाकार शामिल हो रहे हैं. महोत्सव का आगाज अतिथियों के भव्य स्वागत से होगा. 100 नगाड़े, मांदर और 21 तूरी से स्वागत किया जायेगा. 51 युवतियां मनमोहक नृत्य पेश करेंगी. इसके लीडर होंगे नंदलाल नायक. अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, पद्मश्री मुकुंद नायक, सिमोन उरांव, बलबीर दत्त मौजूद रहेंगे.
इन सेलिब्रिटी ने रखा कदम
गुरुवार को फिल्मी दुनिया के कई सितारे रांची पहुंचे. बिरसा हवाई अड्डा पर इनका भव्य स्वागत किया गया. इसमें अभिनेता अमोल पालेकर, संध्या गोखले, अभिनेता संजय मिश्रा, अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, अभिनेता यशपाल शर्मा, अभिनेता राजेश जैश, पवन शर्मा, मनीष अवस्थी, किरण सिंह अरोड़ा, पंकज झा, देवी, प्रभाकर शरण, नेटालिया मिस पोलैंड, मिया लकड़ा, स्नेहा उलाल, शिल्पा राव, इ एस रिताना और विनय झा जैसे कलाकार शामिल हैं.
20 रुपये इंट्री टिकट
तीन दिनों तक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आनंद लेने के लिए टिकट लेना होगा. टिकट की कीमत 20 रुपये है. साथ ही दाल भात योजना के तहत 20 रुपये में साफ व स्वच्छ भोजन का आनंद भी उठाया जा सकता है.
ये भी होंगे आकर्षण
फिल्म फेस्टिवल में इरान की मॉडल लैली वेलपौर, मिसेज इंडिया यूएसए सरिता पटनायक, मिस पोलैंड नतालिया, बॉलीवुड अभिनेत्री स्नेहा उलाल, अमेरिका के काेस्टा रिका आैर स्प्लिटसविला की मिया लकड़ा जैसे कलाकार आकर्षण का केंद्र होंगे.
ये फिल्में दिखायी जायेंगी
25 मई : लव किंडल द लाइट ऑफ नॉलेज, करीम मोहम्मद, गांव, सतरंगी, ब्रिना, शंकर मुडी, गांधी द महात्मा, महुआ, दारु, भेंट, अ से अनार, बेलुरा द इडियट जैसी हिंदी, भोजपुरी, हरियाणवी, खाेरठा, नागपुरी, बंगाली फिल्में दिखायी जायेगी़
26 मई : डांस दोस्ती और इस्कूल, मासाब, मोहाइ दंगल, वो इंडिया का शेक्सपियर, चिकन करी लॉ, सबरंग, माटी के लाल, नारी कर दिल एहसन भी होएये ला, झुरी हिजुआ जैसी हिंदी, नागपुरी, और संथाली फिल्में दिखायी जायेगी़
27 मई : वेंटिलेटर, काशी अमर नाथ, मस्ती खोर, मिथिला मखान, शरवन, बिल्लू उस्ताद, अजब सिंह की गजब कहानी, ये मदर्स, एड्स का जहर जैसी हिंदी, मैथिली और पंजाबी फिल्में दिखायी जायेगी़
फेस्टिवल की तैयारी में दिन-रात जुटे हैं वॉलंटियर
झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. खेलगांव के हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में गुरुवार को सभी 170 वॉलंटियर को पहचान पत्र वितरित किया गया. हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में स्टेज निर्माण का काम अंतिम चरण में हैं. स्टेज निर्माण को 50 कारीगर फाइनल टच देने में जुटे रहे. शुक्रवार को बड़ी-बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होंगी. फेस्टिवल को लेकर वॉलंटियर्स में भी काफी उत्साह दिख रहा है. सभी सेल्फी खींचते नजर आये.
विदेशी फिल्माें की स्क्रीनिंग
तीन दिनों तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल में न्यूयॉर्क, अरब देश, रूस, झारखंड, बिहार, वेस्ट बंगाल, दिल्ली, राजस्थान और चंडीगढ़ की 65 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी़ शॉर्ट, डॉक्यूमेंट्री और फिचर फिल्म के लिए 156 इंट्री आयी थी, जिनमें 65 का चयन किया गया है. फिल्म फेस्टिवल में हिंदी फीचर फिल्म लोहरदगा की भी ओपनिंग होगी. इसके निर्देशक लाल विजय नाथ शाहदेव है़ं कलाकारों में संजय मिश्रा, अखिलेंद्र मिश्रा, विजय राज और श्रवधामन शामिल हैं.
तीन दिन वर्कशॉप
25 से 27 मई तक होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई वर्कशॉप होंगे़ इसमें टैलेंट हंट, डांस वर्कशॉप, फिल्म मेकिंग, एक्टिंग, स्क्रीन प्ले, राइटिंग, एक्शन, स्टंट डायरेक्शन, वर्चुअल टेक्नोलॉजी, डांस डीजे, फैशन एंड ब्यूटी, स्क्रीन प्ले, चिल्ड्रेन एक्टिंग वर्कशॉप शामिल हैं. इसके अलावा बॉलीवुड एक्सपर्ट द्वारा टॉक शो भी होगा़ इसमें कई फिल्मी सितारे महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.
झारखंड की फिल्में
नागपुरी फिल्में
महुआ : संजय वर्मा, बेलुरा द इडियट : डॉ युगल किशोर मिश्रा और जीत, मोहाइ जंगल : संदीप सुशील सिन्हा, नारी कर दिल अहइसन भी होए ला : शैलजा बाला.
हिंदी फिल्म
गांव : गौतम सिंह, डांस, दोस्ती और स्कूल : राजू सोनी और रंजीत कुमार, मसाब : आदित्य ओम, सबरंग : निरंजन भारती, अजब सिंह की गजब कहानी : ऋषि प्रकाश मिश्रा, एड्स का जहर : डॉ हीरालाल साहा, जर्सी नंबर 6 : अजय कुमार.
विदेशी भाषा की शॉर्ट फिल्में
इंग्लिश में एजए वुमेन, डेथ बिफोर बूम, द कमिशनरी और हैसटैग जैसी शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी़ वहीं एरेबिक भाषा में समथिंग नाइस, ब्रिटिश इंग्लिश में वैलेंटाइंस डे, रशियन भाषा में डैड, पेपर्स प्लीज की भी स्क्रीनिंग होगी.
बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट, अभिनेता अनुपम खेर, अभिनेता मनोज वाजपेयी, बॉलीवुड निर्देशक डेविड धवन, बॉलीवुड प्रोड्यूसर विशेष भट्ट, निर्देशक टी धुलिया, राइटर बंटी राठाैर, प्रोड्यूसर राजेश बंगा, राइटर जिसान कादरी, सिंगर उदित नारायण, हास्य अभिनेता जॉनी लिवर, भोजपुरी एक्टर रवि किशन, पवन सिंह, बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े, सिंगर हरिहरण, बॉलीवुड अभिनेत्री नंदिता दास, एक्टर यशपाल शर्मा, निदेशक व बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा और अभिनेत्री रितुपर्णा सेन गुप्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें