11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डॉक्टरों की टीम ने लालू को यात्रा के लिए बताया फिट, इंसुलिन का डोज बढ़ाने पर शुगर लेवेल सामान्य

रांची : रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद का शुगर लेवेल नियंत्रित हो गया है. बुधवार को डॉक्टरों ने जांच की जिसमें फास्टिंग (खाली पेट) 112 पाया गया, जो सामान्य है. डॉक्टरों की मानें तो इंसुलिन का डोज 50 यूनिट करने से शुगर नियंत्रित हुआ है. एम्स में भी इंसुलिन का डोज 50 यूनिट दिया जाता […]

रांची : रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद का शुगर लेवेल नियंत्रित हो गया है. बुधवार को डॉक्टरों ने जांच की जिसमें फास्टिंग (खाली पेट) 112 पाया गया, जो सामान्य है. डॉक्टरों की मानें तो इंसुलिन का डोज 50 यूनिट करने से शुगर नियंत्रित हुआ है. एम्स में भी इंसुलिन का डोज 50 यूनिट दिया जाता था, लेकिन रिम्स के डॉक्टराें ने इसमें परिवर्तन किया था. 20-20 यूनिट से डोज देना शुरू किया गया था, जिसे धीरे-धीरे बढ़ा कर मंगलवार को 26 यूनिट सुबह व 24 यूनिट शाम को कर दिया गया.
लालू का ब्लड प्रेशर 130/80, पल्स रेट 72 मिला. वहीं चेस्ट भी क्लियर पाया गया. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि पेरोल पर छुट्टी देने के लिए मंगलवार की रात डॉक्टरों की टीम की बैठक हुई थी, जिसमें उनको यात्रा के लिए फिट पाया गया था. यात्रा को लेकर डॉक्टराें द्वारा दी गयी अनुमति से जेल प्रशासन को अवगत करा दिया गया है.
डॉक्टरों की टीम ने लालू को यात्रा के लिए फिट बताया
विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में रहना होगा
रिम्स के डॉक्टरों का कहना है कि पेरोल मिलने के बाद लालू प्रसाद को पटना में विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में रहना होगा. खास कर सुबह 26 यूनिट व रात को 24 यूनिट इंसुलिन लेने के लिए कहा जायेगा. बीपी मॉनिटरिंग का परामर्श भी डॉक्टर अपनी छुट्टी रिपोर्ट में देंगे.
इसके साथ ही इलाज कर रहे डॉक्टर के संपर्क में रहना होगा.
डायट चार्ट साथ ले जायेंगे लालू प्रसाद : लालू को दवाओं के साथ खान-पान में भी परहेज करना होगा. घर में भी एम्स व रिम्स द्वारा तैयार डायट का पालन करने का निर्देश दिया गया है़ विशेष कर मीठा खाद्य पदार्थ से दूर रहने की सलाह दी जायेगी. रिम्स डायटिशियन द्वारा तैयार डायट चार्ट भी लालू प्रसाद अपने साथ ले जायेंगे.
नाश्ता में दलिया व दोपहर में लौकी की सब्जी खायी
बुधवार की सुबह लालू को दलिया, अंडा (सफेद भाग)व दूध दिया गया. वहीं दोपहर में रोटी, चावल, लौकी की सब्जी, परवल का भुजिया व खारी का रायता खाया. रात में रोटी व सब्जी खायी.
बदला-बदला था साहब का मिजाज : इसी बीच पेरोल पर अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबर व बुधवार को पटना जाने की सूचना पर लालू प्रसाद का मिजाज सुबह से ही बदला हुआ था.
सूत्रों की मानें तो घर व परिवार से मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. वह सुबह से ही जाने की तैयारी की जानकारी ले रहे थे. दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं की भीड़ भी कार्डियोलॉजी विंग में सुबह से ही जुटी हुई थी. देर शाम तक कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर खड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें