रांची : रांची की नवनिर्वाचित महापौर आशा लकड़ा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद अपनी प्राथमिकताएं गिनायीं. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अपने 5 साल के आगामी कार्यकाल में वह किसी की गलती बर्दाश्त नहीं करेंगी. prabhatkhabar.com को दिये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मेयर ने कहा कि उन्हें मालूम है कि गर्मी में पेयजल का गंभीर संकट आने वाला है. सबसे पहले वह रांची में सबके लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी. इसके बाद स्वच्छता और आधारभूत संरचनाओं पर उनका जोर होगा.

शपथ लेने के बाद रांची के उपायुक्त के साथ गुफ्तगू करतीं मेयर आशा लकड़ा.
सुश्री आशा लकड़ा ने कहा कि रांची में स्वच्छता अभियान पर विशेष बल दिया जायेगा. रांची नगर निगम क्षेत्र में जाम की समस्या को दूर करने के लिए विशेष कोशिशें करेंगी. इतना ही नहीं, आधारभूत संरचनाओं के विकास पर विशेष जोर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सबके साथ मिलकर बेहतर रांची बनाने के लिए काम करेंगी. उन्होंने कहा कि रांची के विकास में कोई बाधा नहीं आयेगी. यदि कोई इसमें बाधा बनने की कोशिश करेगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

शपथ लेने के बाद रांची की मेयर आशा लकड़ा के साथ डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय.
मेयर ने लोगों को भरोसा दिया कि उनकी हर समस्या दूर की जायेगी. जहां भी कोई परेशानी में होगा, आशा लकड़ा उसके साथ रहेंगी. उसकी परेशानी दूर करेंगी. उन्होंने कहा कि वेंडरों के लिए 400 दुकानें बनकर तैयार हैं. बरसात से पहले ही सभी लोगों को वहां शिफ्ट कर दिया जायेगा, ताकि धूप और बारिश से वे बचे रहेंगे. आने वाले दिनों में कई और बाजार रांची में बनाये जायेंगे.